नगर परिषद सुल्तानगंज : उपसभापति मनीष कुमार की कुर्सी छीनी, पक्ष में पड़े मात्र तीन वोट Bhagalpur News

बंद कमरे में पार्षदों ने वोटिंग की मत विभाजन में तत्कालीन उप सभापति मनीष कुमार को महज तीन वोट से ही संतोष करना पड़ा। जबकि अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 15 वोट पड़े।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Fri, 09 Aug 2019 09:44 AM (IST) Updated:Fri, 09 Aug 2019 09:44 AM (IST)
नगर परिषद सुल्तानगंज : उपसभापति मनीष कुमार की कुर्सी छीनी, पक्ष में पड़े मात्र तीन वोट Bhagalpur News
नगर परिषद सुल्तानगंज : उपसभापति मनीष कुमार की कुर्सी छीनी, पक्ष में पड़े मात्र तीन वोट Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। नगर परिषद सुल्तानगंज की राजनीति में एक बार फिर से नया मोड़ आ गया है पिछले दिनों वार्ड पार्षद मनोज यादव ने 13 पार्षदों से हस्ताक्षर युक्त आवेदन सभापति नीलम देवी को देकर उपसभापति मनीष कुमार पर अविश्वास को लेकर बैठक बुलाने का आग्रह किया था। जिसके बाद नगर परिषद सभाकक्ष में उपसभापति मनीष कुमार पर अविश्वास को लेकर चर्चा हुई, जिसमें भागलपुर से अपर समाहर्ता विभागीय जांच मनोज कुमार मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात थे।

बंद कमरे में पार्षदों ने वोटिंग की मत विभाजन में तत्कालीन उप सभापति मनीष कुमार को महज तीन वोट से ही संतोष करना पड़ा। जबकि अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 15 वोट पड़े। एक वोट रद्द कर दिया गया। अपर समाहर्ता विभागीय जांच मनोज कुमार ने बताया कि बंद कमरे में मत विभाजन किया गया, जिसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 15 और विपक्ष में 3 मत पड़े। इसी के साथ ही उपसभापति तत्कालीन प्रभाव से पदच्यूत हो गए।

मत विभाजन से पूर्व ही उपसभापति मनीष कुमार ने इस्तीफे की पेशकश की। अपना लिखित त्यागपत्र सभापति नीलम देवी को सुपुर्द कर दिया। मत विभाजन से पूर्व उपसभापति ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि वर्तमान परिदृश्य में नगर परिषद की राजनीति बदल रही है। इसमें मेरे जैसे ईमानदार लोग नहीं टिक सकेंगे। नगर परिषद की राजनीति अब बल पर चल रही है। मत विभाजन के दौरान नगर परिषद कार्यालय के समक्ष सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। इस दौरान नगर सभापति नीलम देवी तत्कालीन उपसभापति मनीष कुमार समेत काफी संख्या में पार्षद उपस्थित रहे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी