मुठभेड़ के बाद दियारा का कुख्यात मोती यादव गिरफ्तार

मुठभेड़ के बाद एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी अपराधी मोती यादव समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Sep 2018 12:02 AM (IST) Updated:Sun, 09 Sep 2018 12:02 AM (IST)
मुठभेड़ के बाद दियारा का कुख्यात मोती यादव गिरफ्तार
मुठभेड़ के बाद दियारा का कुख्यात मोती यादव गिरफ्तार

भागलपुर। कहलगांव श्मशान घाट पर भीषण मुठभेड़ के बाद एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी अपराधी मोती यादव समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया। मोती यादव का साथी तीनटंगा का पूर्व मुखिया अखिलेश यादव भागने में सफल रहा। मोती रंगरा थानाक्षेत्र के साधुआ चापर का रहने वाला है। उसके पास से हथियार, 15 गोली और विंडोलिया बरामद किया गया है। पकड़े गए बदमाशों में मोती का सहयोगी शूटर साधुआ चापर गांव निवासी सनोज यादव और एक अन्य भी शामिल है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

एसटीएफ मोती यादव को लेकर उसके अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

मिली थी गुप्त सूचना

एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि मोती कहलगाव में अखिलेश यादव के घर आ रहा है। वह अखिलेश के दामाद का भाई है। नाव के आते ही एसटीएफ ने मोती को दबोच लिया। जबकि अखिलेश यादव बैजूटोला की ओर भाग निकला। इसी बीच सनोज यादव पुलिस और एसटीएफ पर गोली चलाने लगा। मुठभेड़ में एसटीएफ के दारोगा बाल-बाल बच गए। जवाब में जवानों ने भी गोलियां चलाई। दोनों तरफ से करीब दो दर्जन राउंड गोलिया चलाई गई।

इस बीच सनोज यादव गोली चलाते हुए श्मशान घाट रोड स्थित गैरेज के पास प्रदीप गुप्ता के मकान में घुस गया। जिसे भीड़ ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

मोती और अखिलेश को श्मशान घाट से ले जाने के लिए दो बाइक लेकर लोग पहुंचे थे। पर गोलीबारी होते देख वे बाइक छोड़ फरार हो गए। पुलिस ने एक बाइक जब्त कर लिया है।

विदित हो कि मोती यादव स्वयं पंचायत समिति के पद पर है। उसकी मां मंजू देव सधुआ चापर पंचायत की मुखिया है।

---------------------

मोती यादव का आपराधिक इतिहास

- 05 जुलाई 2014 को विवाह के दौरान सधुआ निवासी सिकंदर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

- 16 जून 2015 को कटरिया स्टेशन के पास कुख्यात अपराधी भगता मंडल के चचेरे भाई भोला मंडल की गोली मार कर हत्या कर दी थी।

- केस की पैरवी कर घर लौटने के दौरान भोला मंडल की हत्या कर दी।

- 09 अगस्त 2017 को गोपालपुर प्रखंड के डिमाहा निवासी किशन कुमार को अगवा कर हत्या कर दी।

- नवगछिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर निवासी पैक्स अध्यक्ष दरोगी सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी।

chat bot
आपका साथी