दैनिक जागरण ने तेजाब की अवैध बिक्री पर रोक के लिए डीएम को सौंपे नौ हजार पत्र

पत्र मिलने के बाद जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि तेजाब की अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। जिला प्रशासन ने इनकी धरपकड़ के लिए छापेमारी टीम बनाई है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Fri, 31 May 2019 11:14 AM (IST) Updated:Sun, 02 Jun 2019 10:54 AM (IST)
दैनिक जागरण ने तेजाब की अवैध बिक्री पर रोक के लिए डीएम को सौंपे नौ हजार पत्र
दैनिक जागरण ने तेजाब की अवैध बिक्री पर रोक के लिए डीएम को सौंपे नौ हजार पत्र

भागलपुर [जेएनएन]। तेजाब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए दैनिक जागरण ने पिछले दिनों 'ना बिके तेजाब, ना झुलसें ख्वाब' अभियान चलाया था। इस दौरान करीब नौ हजार से ज्यादा युवाओं खास कर बेटियों ने डीएम के नाम पत्र भेजे थे। इनमें से कुछ पत्रों का अखबार में प्रकाशन भी किया गया था। इन पत्रों में तेजाब की खुलेआम बिक्री पर रोक लगाने की मांग करते हुए इसके दुष्प्रभावों का जिक्र किया गया है। दैनिक जागरण के समाचार संपादक संयम कुमार और महाप्रबंधक राजाराम तिवारी ने इन पत्रों को डीएम को सौंप दिया, ताकि वे भी युवाओं की भावनाओं से अवगत हो सकें।

पत्र मिलने के बाद जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि तेजाब की अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। जिला प्रशासन ने इनकी धरपकड़ के लिए छापेमारी टीम बनाई है। दो दिनों में छापेमारी शुरू की जाएगी। यह भी भरोसा दिया कि तेजाब की खुलेआम बिक्री नहीं होगी। मालूम हो कि जागरण ने तेजाब की खुलेआम बिक्री पर रोक के लिए मोहल्लों में जाकर नगर संसद का आयोजन किया। इसमें शहर के विभिन्न वर्गों के लोगों से परिचर्चा की गई थी। उन्हें शपथ दिलाई गई थी कि वे तेजाब की अवैध बिक्री का विरोध करेंगे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी