पागल सांढ़ का आतंक... अपने-अपने घर में कैद हैं पूरे गांव के लोग, 12 से ज्यादा लोगों के तोड़ चुका है हाथ-पांव

कटिहार के हसनगंज प्रखंड क्षेत्र के पारा गांव में एक साढ़ का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। अब तक साढ़ के हमले में एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो चुके हैं। स्थिति यह है कि सांढ़ की आवाज सुनते ही लोग भाग खड़े होते हैं।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 03:30 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 03:30 PM (IST)
पागल सांढ़ का आतंक... अपने-अपने घर में कैद हैं पूरे गांव के लोग, 12 से ज्यादा लोगों के तोड़ चुका है हाथ-पांव
कटिहार के हसनगंज प्रखंड के पारा गांव में एक साढ़ का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। सांकेतकि फोटो।

जागरण संवाददाता, कटिहार। जिले में इन दिनों साढ़ का आतंक बढ़ गया है। यहां पर हसनगंज के एक गांव में साढ़ का आतंक इस कदर है कि पिछले कई दिनों से लोग घर के बाहर नहीं निकल रहे हैं। पूरे गांव के लोग अपने-अपने घर में कैद हैं। डर के मारे कोई किसान खलिहान और खेतों में भी नहीं जाते हैं। पूरे गांव में दहशत का माहौल है। लोगों ने वन विभाग और जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

हसनगंज प्रखंड क्षेत्र के पारा गांव में एक साढ़ का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। अब तक साढ़ के हमले में एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो चुके हैं। स्थिति यह है कि सांढ़ की आवाज सुनते ही लोग भाग खड़े होते हैं। दरवाजे के बरामदे पर बैठे लोगों पर भी सांढ़ हमला कर देता है। सांढ़ के हमले से घायल हो चुके ग्रामीण विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि वे दरवाजे के बरामदे पर बैठे थे, इतने में कुछ समझ पाते कि अचानक सांढ़ बरामदे पर चढ़कर हमला कर दिया। घर में मौजूद छोटा भाई और कुछ ग्रामीणों के मदद से उनकी जान बच पाई। गांव में सांढ़ के आतंक से खेत खलिहान लोगों ने जाना छोड़ दिया है। दरवाजे पर बैठना भी मुश्किल हो गया है।

वन विभाग और जिला प्रशासन से मदद की लगाई गुहार

सांढ़ का दहशत गांव में इस कदर है कि आवाज सुनते ही लोग अपने घरों का ग्रिल, दरवाजा आदि बंद कर लेते हैं। साथ ही खेत मे काम करने वाले मजदूर भी सांढ़ की आवाज सुन भाग खड़े होते हैं। उन्होंने बताया कि गांव के कई लोग सांढ़ के हमले में घायल हो चुके हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग व प्रशासन इस मामले में तत्काल उचित पहल करने की मांग की है। लोगों ने कहा कि सांढ़ के आतंक से उन लोगों का जीना मोहाल हो गया है।

chat bot
आपका साथी