Corona Vaccination in Bhagalpur : कोरोना वैक्सीन को लेकर विशेष अभियान 24 जनवरी तक, टीका लगवा लें, नहीं तो

Corona Vaccination in Bhagalpur कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण टीकाकरण पर भी जोर दिया जा रहा है। लगातार यहां टीका लगवाया जा रहा है। टीका नहीं लगवाने वालों को समझाया जा रहा है। लोगों से अपील की जा रही है कि टीका जरुर लगवा लें।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 07:44 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 07:44 AM (IST)
Corona Vaccination in Bhagalpur : कोरोना वैक्सीन को लेकर विशेष अभियान 24 जनवरी तक, टीका लगवा लें, नहीं तो
भागलपुर के सदर अस्‍पताल में कोरोना टीककारण लगवा कर बाहर निकलते लोग।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। कोरोना वैक्सीन को लेकर विशेष अभियान 24 जनवरी तक चलेगा। विशेष अभियान के तहत गुरुवार को 8980 लोगों को टीका लगाया गया। बुधवार को 29 हजार लोगों को टीका लगाया गया था। विशेष अभियान के दौरान 15 से 18 वर्ष के किशोर को प्रथम डोज, फ्रंटलाइन वर्कर को बुस्टर डोज, 60 वर्ष से उपर वालों को बुस्टर डोज और सामान्य लोगों को दूसरा डोज दिया जा रहा है। किशोर को टीका लगाने के लिए स्कूलों में शिविर लगाया जा रहा है। विशेष अभियान शुक्रवार को भी जारी रहेगा।

टीका नहीं लेने वालों से बात करेंगे स्वास्थ्य कर्मी

कोरोना के टीका का दूसरा डोज नहीं लेने वालों से स्वास्थ्य कर्मी टेलीफोन पर बात करेंगे। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने 282230 व्यक्तियों से दूरभाष पर संपर्क करने का निर्देश दिया है। उन्होने शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। 21 एवं 23 जनवरी को मेगा शिविर का आयोजन किया गया है। मेगा शिविर में छूटे हुए लोगों को बुलाकर टीकाकरण करने को कहा गया है। 15-18 आयु वाले किशोर-किशोरियों का भी टीकाकरण मेगा शिविर में सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया है। मैट्रिक एवं इंटर के छात्रा-छत्राओं को टीकाकरण के दोनों खुराक लेने के उपरांत ही परीक्षा में सम्मिलित किया जाएगा। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे विद्यालयवार इसकी समीक्षा करें। प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, एमओआइसी के साथ प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक करना सुनिश्चित करें तथा टीकाकरण के बिन्दु पर स्पष्ट कार्ययोजना तैयार करें ताकि शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जा सके।

कोरोना का टीका लेने वाले 11 लोग हुए पुरस्कृत

कोरोना का टीका समय पर लेने वाले 11 लोगों को लक्की ड्रा के तहत पुरस्कृत किया गया है। गुरुवार को सबौर अस्पताल में बीडीओ प्रतीक राज ने पुरस्कार का वितरण किया। मौके पर अस्पताल प्रभारी डा. सुभ्रा वर्मा ने बताया कि ऐसे लोग जो दूसरा डोज समय पर लगवाया है। ऐसे सबौर के 11 लोग लक्की ड्रा में विजेता बने। यह कार्यक्रम कोरोना के टीका के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक माह आयोजित किया जाता है। मौके पर अस्पताल प्रबंधक विनय कुमार उपाध्याय, केयर के प्रतिनिधि मुकेश कुमार, डब्ल्यूएचओ से राजीव कुमार उपस्थित थे। यह कार्यक्रम केयर द्वारा आयोजित किया गया।

chat bot
आपका साथी