Corona effect : मुंगेर के जमालपुर में बदल गई कोरोना संक्रमण की थ्योरी

15 अप्रैल को जमालपुर में कोरोना का पहला मरीज मिला था। जमालपुर में 25 से 40 वर्ष के युवाओं के संक्रमित होने की सबसे अधिक संख्या है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Mon, 04 May 2020 01:50 PM (IST) Updated:Mon, 04 May 2020 01:50 PM (IST)
Corona effect : मुंगेर के जमालपुर में बदल गई कोरोना संक्रमण की थ्योरी
Corona effect : मुंगेर के जमालपुर में बदल गई कोरोना संक्रमण की थ्योरी

मुंगेर [राज सिन्हा]। कोरोना संक्रमण को लेकर प्रचलित थ्योरी जमालपुर में बदल गई है। कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी दुनिया में सबसे प्रचलित थ्योरी यह है कि बुजुर्ग और बच्चों को कोरोना वायरस सबसे अधिक संक्रमित करता है। क्योंकि, बुजुर्ग और बच्चों की इम्यूनिटी पावर सबसे कम होती है। जमालपुर में संक्रमित मरीजों के उम्र के आंकड़ों पर नजर डालें, तो यह थ्योरी पूरी तरह से दम तोड़ती नजर आती है। जमालपुर में 25 से 40 वर्ष के युवाओं के संक्रमित होने की सबसे अधिक संख्या है। 25 से 40 वर्ष के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 24 है। 25 से 40 वर्ष उम्र के लोगों के संक्रमित होने में 13 महिलाएं और 11 पुरुष शामिल हैं। ऐसे में हर आयु के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

संक्रमण के आंकड़े

15 अप्रैल को एक मरीज संक्रमित

16 अप्रैल को नौ मरीज संक्रमित

19 अप्रैल को तीन मरीज संक्रमित

21 अप्रैल को सात मरीज संक्रमित

23 अप्रैल को चार मरीज संक्रमित

24 अप्रैल को 30 मरीज संक्रमित

25 अप्रैल को तीन मरीज संक्रमित

26 अप्रैल को तीन मरीज संक्रमित

27अप्रैल को 22 मरीज संक्रमित

28 अप्रैल को दो मरीज संक्रमित

29 अप्रैल को शून्य संक्रमित

30 अप्रैल को तीन मरीज संक्रमित

47 महिलाएं पाई गई संक्रमित

संक्रमित पाई गई महिलाओं की आयु 55, 26, 20, 21, 02, 6 महीना, 20, 28, 34, 37, 68, 61, 60, 18, 48, 60, 10, 10, 12, 20, 23, 25, 30, 35, 37, 38, 25, 52, 55, 08, 21, 22, 12, 13, 17, 15, 16, 16, 17, 18, 24, 35, 40, 22, 36, 35, 07

40 पुरुष हुए कोरोना संक्रमित

40 संक्रमित पाए गए पुरुषों की आयु 60 ,40, 38, 55, 30, 36, 52, 28, 34, 36, 30, 10, 52, 70, 14, 18, 30, 30, 46, 12, 42, 57, 60, 62, 76, 14, 14, 30, 35, 40, 16, 45, 10, 07, 45, 42, 68, 14, 16, 40

बोले पीएचसी प्रभारी 

जमालपुर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बलराम प्रसाद ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमित होने का कोई आयु निर्धारित नहीं है। यह वायरस किसी भी उम्र के लोगों को संक्रमित कर सकता है। परंतु बच्चे एवं बुजुर्गों में मृत्यु दर अधिक पाया जाता है। खासकर बुजुर्गों में मृत्युदर अधिक पाई जाती है। इसलिए उन्हें अत्यधिक सावधानी बरतने कहा जाता है।

chat bot
आपका साथी