एसबीआइ अंचल कार्यालय को यहां से हटने नहीं दिया जाएगा, कांग्रेसियों ने किया आह्वान Bhagalpur News

विधायक ने कहा कि आंचलिक कार्यालय को स्थानांतरित करने से व्यवसायियों को नुकसान होगा व्यवसाय प्रभावित हो जाएगा। उन्‍होंने कहा किसी भी हाल में इसे यहां से हटने नहीं दिया जाएगा।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 11:00 AM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 11:00 AM (IST)
एसबीआइ अंचल कार्यालय को यहां से हटने नहीं दिया जाएगा, कांग्रेसियों ने किया आह्वान Bhagalpur News
एसबीआइ अंचल कार्यालय को यहां से हटने नहीं दिया जाएगा, कांग्रेसियों ने किया आह्वान Bhagalpur News

भागलपुर, जेएनएन। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के आंचलिक कार्यालय को भागलपुर से पूर्णिया ले जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने धरना दिया। समाहरणालय परिसर में धरना का नेतृत्व करते हुए विधायक अजीत शर्मा ने लोगों से अपील की कि अगर आंचलिक कार्यालय को भागलपुर से हटाया गया तो इस बैंक में अपना खाता बंद कर दें।

विधायक ने कहा कि आंचलिक कार्यालय को स्थानांतरित करने से व्यवसायियों को नुकसान होगा, व्यवसाय प्रभावित हो जाएगा। उन्होंने अंगिका भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने और पार्षदों को फंड देने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि फंड नहीं रहने से वार्ड का विकास नहीं हो रहा है।

भागलपुर को स्मार्ट सिटी में शामिल किए पांच वर्ष हो गए, लेकिन एक भी कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। कांग्रेस के डॉ. अभय आनंद, कोमल सृष्टि, संजय कुमार निराला, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अशोक कुमार भिवानीवाला और सोईन अंसारी ने मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। धरना में अभिषेक चौबे, नरेंद्र कुमार, उषा रानी, डॉ. पंकज टंडन, अभिमन्यु यादव, बाबर अंसारी, शिव शंकर सिन्हा, सीताराम वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

chat bot
आपका साथी