सृजन घोटाला: समन देकर पूर्व के निदेशकों को बुलाएगी सीबीआइ

सृजन घोटाले मामले में सीबीआइ पिछले 15 वर्षों में यहां पदस्थापित रहे पूर्व के डीआरडीए निदेशकों को समन देकर बुलाएगी। डीआरडीए में करीब 50 करोड़ की अवैध निकासी की प्राथमिकी दर्ज हुई है।

By Ravi RanjanEdited By: Publish:Sun, 28 Jan 2018 10:20 AM (IST) Updated:Sun, 28 Jan 2018 08:29 PM (IST)
सृजन घोटाला: समन देकर पूर्व के निदेशकों को बुलाएगी सीबीआइ
सृजन घोटाला: समन देकर पूर्व के निदेशकों को बुलाएगी सीबीआइ

भागलपुर [जेएनएन]। सृजन घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ अब पिछले 15 वर्षों में यहां पदस्थापित रहे पूर्व के डीआरडीए निदेशकों को समन देकर बुलाएगी। 2003 से अब तक पदस्थापित रहे डीआरडीए निदेशकों की सूची सीबीआइ को मिल चुकी है। इस सूची में शामिल कई निदेशक सेवानिवृत्त भी हो चुके हैं। उनके लिए सामान्य प्रशासन विभाग से मदद ली जाएगी।

यहां प्रभार में रहे निदेशक दूसरे जिलों में अलग-अलग पदों में रहे हैं। डीआरडीए में करीब 50 करोड़ की अवैध निकासी की प्राथमिकी दर्ज हुई है। प्राथमिकी के आधार पर सीबीआइ आवश्यक कागजात मांग रही है। उप विकास आयुक्त आनंद शर्मा ने इसके लिए वर्तमान निदेशक डीआरडीए को अधिकृत किया है। सीबीआइ ने जांच से संबंधित तथ्य की मांग की है। उधर, डीडीसी ने डीआरडीए के सभी सहायकों को उनके पास संचिका की इंवेंट्री तैयार करने का निर्देश दिया है।

2003 से अब तक रहे निदेशक

परमानंद झा, वैद्यनाथ प्रसाद दफ्तुआर, गिरिजेश प्रसाद श्रीवास्तव, निरंजन कुमार झा, एसएन सिंह, संजीव कुमार, शहादत हुसैन, राम ईश्वर, संजय शर्मा, डॉ. संजय कुमार। (शहादत हुसैन तीन बार प्रभार में रहे हैं।)

chat bot
आपका साथी