पैक्स चुनाव : कहीं शुरू हुआ नामांकन तो कहीं नामांकन की ति‍थि घोषित Bhagalpur News

भागलपुर और नवगछिया क्षेत्र में पैक्‍स चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। प्रत्‍येक प्रखंडों में अलग-अलग तिथि को चुनाव होंगे। नामांकन भी शुरू हो गया है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Wed, 27 Nov 2019 11:56 AM (IST) Updated:Wed, 27 Nov 2019 11:56 AM (IST)
पैक्स चुनाव : कहीं शुरू हुआ नामांकन तो कहीं नामांकन की ति‍थि घोषित Bhagalpur News
पैक्स चुनाव : कहीं शुरू हुआ नामांकन तो कहीं नामांकन की ति‍थि घोषित Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। जिले के 16 प्रखंडों के 147 पैक्सों के चुनाव के लिए 373 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पैक्स चुनाव को लेकर डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। डीएम ने पैक्स चुनाव को सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान और मतगणना कराने का निर्देश दिया। बैठक में छह कोषांगो के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, निर्वाचन पदाधिकारी बीडीओ मौजूद थे।

17 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल

नारायणपुर के सभी छह पैक्सों में चुनाव को लेकर 17 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। अध्यक्ष पद से जयपुर चुहर पश्चिम पैक्स से सुनीता देवी, नारायणपुर पैक्स से निलाब कुमार, चुन्नी देवी ने नामांकन किया। प्रबंध कार्यकारी सदस्य में चौदह नामांकन दिया गया, जिसमें नंदकिशोर शर्मा, दिलीप चौधरी, फुल कुमारी, ङ्क्षरकी देवी, अंबेदकर चौधरी, प्रियंका देवी, मंजू देवी, निर्गुण राम, गीता देवी, विसंभर झा, राकेश रमन, नवीन शर्मा, टुनटुन यादव ने पर्चा दाखिल किया। नामांकन में प्रखंड कृषि पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी राजेश सिंह सहित अन्य कर्मियों को लगाया गया है।

पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन 30 नवंबर से

खरीक प्रखंड के सभी छह पैक्सों में चुनाव को लेकर तीस नवंबर से नामांकन शुरू होगा। खरीक बीडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि तेलघी, भवनपुरा, खैरपुर, तुलसीपुर, अठनिया और सिंहकुंड के कुल 6401 मतदाता चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

chat bot
आपका साथी