बिहार में सड़क हादसा: सुपौल में 20 फीट गहरे गड्ढ़े में पलटी बस, अररिया में भी बस और ट्रैक्टर में टक्कर

मंगलवार की अहले सुबह पटना से पूर्णिया जा रही बस गहरे खाई में पलट गई। इस सड़क हादसे में 11 लोग घायल हैं। अररिया में भी बस और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Tue, 26 Nov 2019 07:56 AM (IST) Updated:Tue, 26 Nov 2019 11:55 AM (IST)
बिहार में सड़क हादसा: सुपौल में 20 फीट गहरे गड्ढ़े में पलटी बस, अररिया में भी बस और ट्रैक्टर में टक्कर
बिहार में सड़क हादसा: सुपौल में 20 फीट गहरे गड्ढ़े में पलटी बस, अररिया में भी बस और ट्रैक्टर में टक्कर

सुपौल/अररिया [जेएनएन]। पटना से पूर्णिया जा रही बस मंगलवार की अहले सुबह नेशनल हाईवे 57 पर सुपौल जिले के पिपरा खुर्द गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें कई यात्री घायल हो गए। घायलों में तीन यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। वहीं, फारबिसगंज फोर लाइन एनएच 57 पर पलासी के पास पटना से कटिहार आ रही यात्री से भरी बस ने पूर्व से खड़ी ट्रैक्टर से टकरा गई। 

जानकारी के अनुसार पटना से पूर्णिया के लिए आ रही एक बस नेशनल हाईवे 57 पर सुपौल जिले के पिपरा खुर्द गांव समीप सुबह चार बजे अनियंत्रित होकर बीस फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। यात्रियों से भरी बस जैसे ही गड्ढे में गिरी कि कोलाहल मच गया। इस दुर्घटना में कई यात्री घायल हुए हैं।

ये यात्री हुए हैं घायल

चंद्रदीप यादव 56 वर्ष, राज कपूर मेहता 40 वर्ष, मोहम्मद हबीब 20 वर्ष, नीतीश कुमार 18 वर्ष, सुनीता देवी 48 वर्ष, कपिल देव यादव 52 वर्ष, गगन मेहता 32 वर्ष, मोहम्मद मजीद 50 वर्ष, बलराम यादव 32 वर्ष, पप्पू शर्मा 22 वर्ष तथा मीरा देवी 65 वर्ष को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती कराया गया है।

तीन जख्मी को सुपौल रेफर किया

अस्पताल के डॉक्टर पंकज कुमार मिश्रा तथा डॉक्टर अमजद ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी चंद्रदीप यादव, राज कपूर मेहता तथा मोहम्मद हबीब को बेहतर इलाज के लिए सुपौल रेफर कर दिया है। दुर्घटना में घायल कई जख्मी का इलाज सिमराही रेफरल अस्पताल में भी कराया जा रहा है।

अररिया में भी हुआ हादसा 

नरपतगंज - फारबिसगंज फोर लाइन एनएच 57 पर पलासी के पास पटना से कटिहार आ रही यात्री से भरी बस ने पूर्व से खड़ी पाट लोड ट्रैक्टर से टकरा गर्इ। इस जोरदार टक्कर में बस पर सवार दर्जनभर यात्री घायल हो गए। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर खड़ा करके शौच करने गए हुए थे। इसी बीच पटना की ओर से आ रही बस ने टक्कर को टक्कर मार दी। घटना में बस के नीचे ट्रेक्टर दब गया है। सभी घायलों का इलाज फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते हीं नरपतगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे। 

chat bot
आपका साथी