BSEB की चूक; दिवंगत शिक्षक को भेजा पत्र, लिखा- मैट्रिक की कॉपियों के मूल्यांकन में दें योगदान Jamui News

BSEB ने जमुई के दिवंगत शिक्षक अनिल पासवान को पत्र जारी कर पांच मार्च से शुरू होने वाले मैट्रिक की कॉपियों के मूल्यांकन कार्य में योगदान करने का आदेश जारी किया गया है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Thu, 05 Mar 2020 09:10 AM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2020 09:10 AM (IST)
BSEB की चूक; दिवंगत शिक्षक को भेजा पत्र, लिखा- मैट्रिक की कॉपियों के मूल्यांकन में दें योगदान Jamui News
BSEB की चूक; दिवंगत शिक्षक को भेजा पत्र, लिखा- मैट्रिक की कॉपियों के मूल्यांकन में दें योगदान Jamui News

जमुई [आशुतोष कुमार सिंह]। एक वर्ष पूर्व दुनिया को अलविदा कह चुके हाईस्कूल के एक शिक्षक को मैट्रिक की कॉपियों के मूल्यांकन का आदेश जारी किया गया है। दिवंगत शिक्षक अनिल पासवान को मैट्रिक परीक्षा के मूल्यांकन कार्य में लगाए जाने की विभाग में चर्चा हो रही है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा हाई स्कूल, ताजपुर जमुई के दिवंगत शिक्षक अनिल पासवान को पत्र जारी कर पांच मार्च से शुरू होने वाले मैट्रिक की कॉपियों के मूल्यांकन कार्य में योगदान करने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी किया गया है। उन्हें सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक जमुई स्थित मूल्यांकन केंद्र पर अपना योगदान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। अनिल पासवान की मौत पिछले साल 11 मार्च को ही हो चुकी है। इसकी सूचना पूर्व में ही विद्यालय प्रधान द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को दे दी गई थी।

दिवंगत शिक्षक अनिल पासवान को मैट्रिक की कॉपियों के मूल्यांकन कार्य में लगाए जाने से संबंधित पत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा जारी किया गया है। इसकी सूचना मुझे भी प्राप्त हुई है, लेकिन इस संदर्भ में मेरे द्वारा कोई पत्र रिसीव नहीं किया गया है। अनिल पासवान के निधन की सूचना पिछले वर्ष ही जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को दे दी गई थी। बावजूद, इस तरह का पत्र निकाला जाना समझ से परे है। - राणा राजीव कुमार, विद्यालय प्रधान, हाईस्कूल ताजपुर, जमुई।

chat bot
आपका साथी