BSEB : बिहार में फरवरी में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा, भागलपुर जिले का कैलेंडर जारी, पूरी जानकारी इस खबर में

बिहार में इंटर और मैट्रिक की परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। भागलपुर में इंटर में बढ़ी और मैट्रिक में घट गई परीक्षार्थियों की संख्या। आ गया परीक्षा का सीजन तैयारी में जुटा शिक्षा विभाग। 80 प्रतिशत परीक्षार्थियों को लग गया कोरोना का टीका।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 07:30 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 07:30 AM (IST)
BSEB : बिहार में फरवरी में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा, भागलपुर जिले का कैलेंडर जारी, पूरी जानकारी इस खबर में
बिहार में शिक्षक नियोजन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। बिहार में फरवरी में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा होगी। परीक्षा के सीजन को लेकर भागलपुर का शिक्षा विभाग ने भी केंद्र निर्धारण से लेकर वीक्षक के प्रशिक्षण तक की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिला में इस बार मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए इस बार प्रत्येक 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

सबसे खास बात यह है कि बीते वर्ष की तुलना में इस बार जहां इंटर में परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ गई, वहीं मैट्रिक की परीक्षार्थियों की संख्या घट गई है। वर्ष 2021 में इंटर की परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या 43 हजार 722 थी। वर्ष 2022 में परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ कर 45 हजार 416 हो गई। इस कारण परीक्षा केंद्र की संख्या भी 49 से बढ़ कर 50 हो गई। वर्ष 2021 में मैट्रिक परीक्षार्थियों की संख्या 50 हजार 272 थी। वर्ष 2022 में मैट्रिक परीक्षार्थियों की संख्या घट कर 48 हजार छह रह गई।

भागलपुर में अनुमंडलवार परीक्षार्थियों की संख्या

अनुमंडल इंटर मैट्रिक सदर 35811 33240 नवगछिया 5126 8138 कहलगांव 4524 6630

इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्र

छात्र के लिए 24 छात्रा के लिए 26 भागलपुर छात्र : 24 छात्रा : 12 नवगछिया छात्र : 00 छात्रा : 06 कहलगांव छात्र : 00 छात्रा : 06 मैट्रिक परीक्षा भागलपुर छात्र : 28 छात्रा : 13 नवगछिया छात्र : 02 छात्रा : 07 कहलगांव छात्र : 00 छात्रा : 07

मैट्रिक परीक्षा के लिए बनाए गए आदर्श परीक्षा केंद्र इंटर स्तरीय जिला स्कूल झुनझुनवाला आदर्श बालिका उच्च विद्यालय भागलपुर क्राइस्ट चर्च बालिका उच्च विद्यालय भागलपुर मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल भागलपुर

इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए बनाए गए आदर्श केंद्र

इंटर स्तरीय विद्यालय नवगछिया सरयू देवी मोहन लाल बालिका उच्च विद्यालय मिनजानहाट एसएस बालिका इंटर स्कूल, नाथनगर भागलपुर शारदा झुनझुनवाला महिला महाविद्यालय, भागलपुर

बोले जिला शिक्षा पदाधिकारी

मैट्रिक और इंटर परीक्षा को कदाचार मुक्त तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। जिला में 80 प्रतिशत परीक्षार्थियों कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। इस बार मैट्रिक और इंटर परीक्षा में प्रत्येक 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

संजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, भागलपुर

chat bot
आपका साथी