उम्मीदवारों के नाम की घोषणा जल्द करेगी भाजपा : शाहनवाज

केंद्रीय नेतृत्व जल्द ही पार्टी के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर देगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 10:04 PM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 10:04 PM (IST)
उम्मीदवारों के नाम की घोषणा जल्द करेगी भाजपा : शाहनवाज
उम्मीदवारों के नाम की घोषणा जल्द करेगी भाजपा : शाहनवाज

भागलपुर (जेएनएन) : भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों का बंटवारा होने के बाद भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व जल्द ही पार्टी के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर देगा। हुसैन ने दावा किया कि एनडीए एकजुट है।

शाहनवाज मंगलवार को भागलपुर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उधर, हुसैन ने परिसदन में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह और श्याम रजक और भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी से शिष्टाचार मुलाकात की। यह माना जा रहा है कि जदयू नेताओं के साथ सीट शेय¨रग और राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा हुई है। प्रवक्ता ने कहा कि देश में तरक्की की धारा बह रही है। एनडीए के नेता विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे। दावा किया कि एनडीए के चार दलों के बीच शीघ्र सीटें चिह्नित हो जाएंगीं।

विभिन्न राज्यों में हो रहे चुनाव पर कहा कि जब प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार में उतरेंगे तो भाजपा के पक्ष में आंधी बहेगी। एक नवंबर को एमपी, राजस्थान के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने के लिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। कहा कि मिजोरम में भाजपा के बिना सरकार नहीं बनेगी वहीं तेलांगना में पार्टी मजबूत स्थिति में रहेगी। कहा कि कांग्रेस भाषा की मर्यादा लांघ रही है जबकि भाजपा भाषा की मर्यादा रखती है। कांग्रेस को इसका जवाब विधानसभा और लोकसभा के परिणाम से मिलेगा। रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाहा के बारे में दावा किया कि वे एनडीए के साथी हैं। राजनीतिक मतभेद होते हुए भी नेता एक दूसरे से मिलते हैं। इस मौके पर जिला अध्यक्ष रोहित पांडेय, पूर्व जिला अध्यक्ष नभय कुमार चौधरी, नरेश चंद्र मिश्र और हरिवंशमणि सिंह सहित कई नेता थे।

chat bot
आपका साथी