बिहार शिक्षक नियोजन: भागलपुर में 413 पदों पर होगी शिक्षकों का नियोजन, देखें पूरी सूची

बिहार में शिक्षकों का नियोजन जल्‍द शुरू होने वाला है। भागलपुर में 413 पदों पर शिक्षकों का नियोजन होना है। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से सूची तैयार कर ली गई है। इसी सूची के आधार पर नियोजन में...

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Fri, 14 Jan 2022 02:11 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jan 2022 02:11 PM (IST)
बिहार शिक्षक नियोजन: भागलपुर में 413 पदों पर होगी शिक्षकों का नियोजन, देखें पूरी सूची
बिहार में शिक्षकों का नियोजन जल्‍द शुरू होने वाला है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। शिक्षक नियोजन की आस लगाए अभ्यर्थियों की आस शीघ्र पूरी होगी। पंचायत चुनाव संपन्न होते ही नियोजन प्रक्रिया की रफ्तार तेज कर दी गई है। जिला में तीन नियोजन इकाई की नियोजन प्रक्रिया लंबित थी। अब तीनों नियोजन इकाइयों ने मेधा सूची तैयार कर ली है। काउंसलिंग की तिथि और स्थल भी निर्धारित कर दी गई है। काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा। नगर निगम भागलपुर में 85, नवगछिया नगर पंचायत में 65, शाहकुंड में 162 और विभिन्न पंचायतों में 101 शिक्षकों का नियोजन होना है। कक्षा एक से पांच तक के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों का नियोजन होगा।

कब कहां होगी किस नियोजन इकाई की काउंसलिंग

नगर निगम : 19 जनवरी : राजकीय इंटर स्तरीय जिला स्कूल भागलपुर

नगर पंचायत नवगछिया : 19 जनवरी : राजकीय बालिका इंटर स्तरीय विद्यालय भागलपुर

शाहकुंड प्रखंड : 25 जनवरी : राजकीय बालिका इंटर स्तरीय विद्यालय भागलपुर

पंचायत नियोजन इकाई : 28 जनवरी : विभिन्न प्रखंड मुख्यालय में

कहलगांव प्रखंड के विभिन्न पंचायत में रिक्तियां और चयनित अभ्यर्थियों की संख्या

पंचायत चयनित अभ्यर्थी रिक्ति

एकचारी 06 06

लगमा : 03 04

सलेमपुर सैनी : 03 03

भोलसर : 05 05

धनौरा : 1 1

किशनपुर : 02 02

कैरिया : 02 02

शाहकुंड

अम्बा 02 03

कसवा खेरही : 03 03

सुल्तानगंज

करहरिया : 02 04

नाथनगर

कजरैली : 02 06

बेलखुरिया : 02 06

नूरपुरा : 02 02

सबौर

शंकरपुर : 03 03

खरीक

खैरपुर 07 09

नवगछिया

खैरपुरा कदवा : 05 06

बिहपुर

धर्मपूर रत्ती : 04 06

बिहपुर मध्य : 02 05

झंडापुर पूर्व 03 03

वभनगामा : 01 02

बिहपुर जमालपुर : 01 01

नारायणपुर

सोटिया दादपुर : 05

ङ्क्षसहपुर पश्चिम : 02

बैकंठपुर : 06

शिक्षक नियोजन को लेकर काउंसङ्क्षलग की तिथि निर्धारित कर दी गई है। नगर निकाय, नगर पंचायत और प्रखंड नियोजन इकाई के लिए जिला मुख्यालय में नियोजन स्थल निर्धारित किया गया है। पंचायत नियोजन इकाई का नियोजन प्रखंड मुख्यालय में होगा। अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता के साथ नियोजन प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। -संजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी  

chat bot
आपका साथी