नशीली दवाइयों की बड़ी मंडी बनता जा रहा बिहार, 35 बैग नाइट्रावेट टेबलेट व कोरेक्स बरामद, अररिया में चार गिरफ्तार

पटना से अररिया लाए जा रहे नशीली दवा की बड़ी खेप को पुलिस ने फारबिसगंज में पकड़ा। चार वाहनों में 35 बैग में भरकर लाए जा रहे थे नशीली दवा अनुमानित मूल्य 20 लाख से ज्यादा। फारबिसगंज के पटना बस स्टैंड पर पुलिस ने की कार्रवाई चार गिरफ्तार।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Fri, 20 May 2022 10:11 PM (IST) Updated:Fri, 20 May 2022 10:11 PM (IST)
नशीली दवाइयों की बड़ी मंडी बनता जा रहा बिहार, 35 बैग नाइट्रावेट टेबलेट व कोरेक्स बरामद, अररिया में चार गिरफ्तार
बरामद नशीली दवाओं में नाइट्रावेट 10 एमजी टेबलेट व कोरेक्स के बोतल है शामिल।

संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया)। पटना से चार चारपहिया वाहन में लादकर अररिया लाए जा रहे नशीली दवा की बड़ी खेप को फारबिसगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए एनएच 57 पटना बस स्टैंड के समीप से पकड़ा है। बरामद नशीली दवा लगभग 20 लाख का बताया जाता है। बरामद दवाओं में नाइट्रावेट 10 एमजी टेबलेट के अलावे बड़ी संख्या कोरेक्स कप सिरफ के बोतल मौजूद है। छापेमारी के दौरान वाहन में सवार कई लोग भागने में सफल रहे जबकि पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार लोगों में क्रमश: मुहम्मद शकील पिता अब्दुल रफीक हरियाबाड़ा वार्ड संख्या 7 थाना सिमराहा, साकिब पिता निजामुद्दीन हरियाबाड़ा वार्ड संख्या 6 थाना सिमराहा, एजाज आलम पिता जाकिरउद्दीन हल्दिया वार्ड संख्या 6 थाना सिमराहा एवं मुहम्मद साहब पिता महबूब बोकड़ा पंचायत हल्दिया वार्ड संख्या 6 थाना सिमराहा का निवासी बताये जाते है। वही दवा लादकर ले जा रहे वाहनों की संख्या क्रमश: बीआर 11 आर 2615, बीआर 11 ए 0977, बीआर 11 ए 3227 एवं बीआर 11 एटी 1686 शामिल है। नशीली दवा के साथ गिरफ्तार उक्त लोगों से स्थानीय थाना में डीएसपी रामपुकार सिंह व थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने गहन पूछताछ की।

नशीली दवा के साथ पकड़े गए चार लोगों के निशानदेही पर अन्य की भी हुई पहचान

डीएसपी ने कहा कि नशीली दवा की खेप पटना से लाया जा रहा था। बरामद दबाव में नेत्रा भेट टेबलेट 10 एमजी के 18 डिब्बा 36 सौ स्ट्रिप्ट एवं कोरेक्स कफ सिरफ 54 सौ 25 बोतल बरामद हुआ है। सभी नशीली दवा बैग में भरकर चार पहिया वाहन के सीट के नीचे एवं डिक्की में रख कर ले जाया जा रहा था। डीएसपी ने कहा कि पटना बस स्टैंड से ढोलबज्जा तक छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें पटना बस स्टैंड पर दो वाहन, ढोलबज्जा ढाबा के पास एक वाहन एवं एक वाहन सिरसिया ओवरब्रिज के समीप से पुलिस ने पकड़ा है। डीएसपी ने कहा कि पकड़े गए नशीली दवाओं का अनुमानित मूल्य 15 से 20 लाख रुपया तक बताया जाता है।

उन्होंने कहा कि पकड़े गए दवा में कुछ पूर्णत: प्रतिबंधित दवा है और कुछ चिकित्सीय आदेश पर बेचा जाता है। उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान कुछ लोग भागने में सफल रहे हैं जिसकी पहचान भी कर ली गई है। वहीं पकड़े गए वाहन का भी सत्यापन किया जा रहा है। साथ ही नशीली दवा पटना से कहां डिलीवरी दिया जाना था पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। डीएसपी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम का भी गठन किया जा रहा है। इस छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु के अलावे पीएसआइ अमर कुमार, रवि कुमार, मसरूर आलम सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।

chat bot
आपका साथी