Bihar Chunav 2020 Results :कसबा और बनमनखी में कई राउंड तक चली कांटे की टक्कर

Bihar Chunav 2020 Results कसबा और बनमनखी में शुरूआती रुझान में हारने वाले प्रत्याशी कई राउंड तक आगे रहे। तीसरे राउंड में कसबा और छठे राउंड में बनमनखी में रुझान पलट गया। शुरुआती रुझान में कसबा से जीतने वाले प्रत्याशी प्रदीप दास हारते नजर आए।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Thu, 12 Nov 2020 04:24 PM (IST) Updated:Thu, 12 Nov 2020 04:24 PM (IST)
Bihar Chunav 2020 Results :कसबा और बनमनखी में कई राउंड तक चली कांटे की टक्कर
बनमनखी से चुनाव जीतने वाले भाजपा विधायक सह पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि! फाइल फोटो।

 पूर्णिया, जेएनएन। सात विधानसभा क्षेत्र वाले जिला में मतगणना बाद सब कुछ स्पष्ट हो गया है। चार सीट एनडीए के झोली में गई तो एक सीट महागठबंधन और दो सीट पर एआईएमआईएम ने सेंधमारी कर बाजी मारी। इसमें दो सीट कसबा और बनमनखी में मतगणना शुरू होते ही हारने और जीतने वाले के बीच कांटे की टक्कर रही। शुरुआती रुझान में कसबा से जीतने वाले प्रत्याशी प्रदीप दास हारते नजर आए और हारने वाले प्रत्याशी अफाक आलम जीतते नजर आ रहे थे। इसी तरह बनमनखी में कई राउंड तक आगे चल रहे राजद प्रत्याशी उपेंद्र शर्मा भाजपा से जीतने वाले विधायक कृष्ण कुमार ऋषि से आगे चलते रहे। जबरदस्त टक्कर के साथ शुरु हुए गिनती का राउंड बढ?े के साथ मतों का रुख पलटा। सैकड़ों मतों से आगे चलने वाले प्रत्याशी का मत धीरे-धीरे कम हुआ और रुझान बदलते गया।

बनमनखी में राजद प्रत्याशी उपेंद्र शर्मा कई राउंड तक दे रहे थे कड़ी टक्कर

बनमनखी से चुनाव जीतने वाले भाजपा विधायक सह पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि को राजद प्रत्याशी उपेंद्र शर्मा कई राउंड तक कड़ी टक्कर देकर बढ़त बनाए रहा। पहले राउंड में ही राजद प्रत्याशी ने 222 मत से आगे बढ़े। इसके बाद पांचवे राउंड तक मत का बढ़त 16 सौ से अधिक तक पहुंच गया। इस दौरान प्रत्याशी और समर्थकों की धड़कन बढ़ती जा रही थी। छठे राउंड में पहली बार 1093 मत से कृष्ण कुमार ऋषि ने बढ़ बनाई और लगातार बढ़त बनाते चले गए। अंत में 27 हजार 872 मत से राजद प्रत्याशी उपेंद्र शर्मा को पराजित कर मैदान बाजी मारी। वहीं कसबा से जीतने वाले कांग्रेस विधायक अफाक आलम को लोजपा प्रत्याशी प्रदीप दास पहले राउंड से एक हजार से अधिक मत से आगे चलने लगे। तीसरे राउंड में पहली बार 922 मत से अफाक आलम आगे बढ़े। फिर चौथे राउंड में 282 मत से प्रदीप दास आगे बढ़ गए। पांचवे राउंड में टक्कर इतनी जबरदस्त रही की प्रदीप दास पांच मत से अफाक आलम से आगे रहे। इसके बाद लगातार सैकड़ों मत से आगे बढ़ रहे प्रदीप दास को अफाक आलम ने आठवे राउंड में 911 मत से बढ़त बनाया। इसके बाद लगातार बढ़त बनाते हुए 17 हजार 81 मत से जीत हासिल किया। इधर बायसी में जीत दर्ज किए एआईएमआईएम के प्रत्याशी रुकमुद्दीन अहमद ने अंत समय में भाजपा प्रत्याशी विनोद कुमार को पछाड़कर छह हजार मत से जीत हासिल की।  

chat bot
आपका साथी