Bihar Assembly Elections 2020 : कहलगांव में बोले राहुल गांधी, हिन्दुस्तान की 1200 एकड़ जमीन चीन ने छीनी

Bihar Assembly Elections 2020 राहुल गांधी ने कहलगांव में चुनावी सभा को संबोधित कर केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला। कहा अब तक क्या कर रहे थे 19 लाख युवाओं को नौकरी देने वाले। केंद़र और बिहार दोनों जगह की सरकार लोगों को केवल सपने दिखा रही है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 08:36 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 08:36 PM (IST)
Bihar Assembly Elections 2020 : कहलगांव में बोले राहुल गांधी,  हिन्दुस्तान की 1200 एकड़ जमीन चीन ने छीनी
कहलगांव में सभा को संबोधित करते राहुल गांधी।

भागलपुर [दिनकर]। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि हिन्दुस्तान की 1200 एकड़ जमीन चीन ने छीन ली है। जब चीन ने बिहार के बीस युवाओं को शहीद किया, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ बोल रहे थे। मोदी अपने को नेशनलिस्ट कहते हैं। उन्होंने देश को कमजोर कर दिया है। युवाओं को यह जवाब देना चाहिए कि भारत चीन को कब उठा कर फेंकेगा।

राहुल कहलगांव में शुक्रवार को महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में छह वर्षों से मोदी की सरकार है। बिहार में नीतीश की सरकार है। दोनों ने लोगों को काफी सपने दिखाए। कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के माध्यम से बदलाव आएगा। कोरोना काल में मोदी जी ने कहा कि 22 दिन में भारत को कोरोनामुक्त कर देंगे। राहुल ने कहा कि मेरा मजाक उड़ाया गया। थाली बजाकर और मोबाइल की लाइट जलाकर कोरोना को भगाने की बात कही गई। जब करोना आया तो बिहार के मजदूर देश के विकास में योगदान दे रहे थे। नरेंद्र मोदी ने एक दिन का भी समय नहीं दिया। उन्होंने यह नहीं सोचा कि बिहार के मजदूरों को खाना-पानी कैसे मिलेगा! लॉकडाउन के दौरान लोगों को घर लौटने के लिए संसाधन नहीं दिए गए। राहुल ने कहा कि बिहार के लोग होशियार होते हैं। उन्होंने कहा कि यदि नरेंद्र मोदी उन्हें एक-दो दिन दे देते तो करोड़ों मजदूर घर पहुंच जाते।

राहुल ने कहा कि मोदी जी ने गरीबों और किसानों को अपना पैसा बैंक में डालने को कहा और इन पैसों से 3 लाख 50 हजार करोड़ रुपया अंबानी-अडानी जैसे उद्योगपतियों को दे दिया। इस कारण मध्यम और लघु उद्योगों की कमर टूट गई। एनडीए ने 19 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही, लेकिन वे अब तक क्या कर रहे थे! यूपीए की सरकार में अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ी। मजदूरों को मनरेगा से पैसा दिया और किसानों का ऋण माफ किया। उन्होंने कहा कि टीवी पर आज केवल मोदी ही दिखते हैं। मुझे दिन भर गालियां दी जाती हैं। मोदी के तीन-चार उद्योगपति मित्रों की यह साजिश है। यदि बिहार में यूपीए की सरकार बनी तो किसानों, मजदूरों और छोटे दुकानदारों पर ध्यान दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ में अर्थव्यवस्था तेजी से बदल रही है। वहां किसानों को फसल का सही दाम दिया गया। किसानों के पास पैसा आया तो अर्थव्यवस्था भी तेजी से दौड़ पड़ी।

chat bot
आपका साथी