Bhagalpur Weather Forecast : चक्रवाती तूफान का असर, बढ़ी ठंड, दिन में धूप से राहत

Bhagalpur Weather Forecast भागलपुर सहित आसपास के जिलों में लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। दिन में सूर्योदय के साथ धूप के निकल जाने से लोगों को राहत मिलती है। इस बीच चक्रवाती तूफान का भी असर यहां देखने को मिल रहा है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 09:31 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 09:31 AM (IST)
Bhagalpur Weather Forecast : चक्रवाती तूफान का असर, बढ़ी ठंड, दिन में धूप से राहत
गुरुवार को भागलपुर में मौसम का हाल

भागलपुर, जेएनएन। Bhagalpur Weather Forecast : लगातार तीन दिन से बढ़ रही ठंड बुधवार को स्थिर रहा। बंगाल की खाड़ी से बन रहे चक्रवाती तूफान का असर दो दिनों बाद दिखेगा। तेज रफ्तार से बारिश के आसार बन रहे हैं। फिलहाल न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बिहार कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि मौसम  सेवा केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार की माने तो चक्रवाती तूफान एक्टिव है जिसका असर भागलपुर और आसपास के क्षेत्रों में दो दिन बाद दिखेगा। आसमान साफ होने की वजह से सूबे में ठंड बढ़ी है। अब उत्तर पूर्वी हवा बढ़ने से एक दो दिन में बादल छा जाएगा इससे रात के तापमान में थोड़ी वृद्धि होगी  देर तक धुंध रहेगी कोहरा छाया रहेगा। दिन में धूप खिलने से थोड़ी राहत मिलेगी। तापमान में उतार चढाव संभव है।  

 कोरोना से बचाव के लिए बरतें एहतियात

बड़ रही ठंड के कारण चिकित्सकों की मानें तो इसमें कोरोना का फैलाव हो हो सकता है । इसके लिए एहतियात बरतने की जरूरत है। कोरोना के लिए मौसम अनुकूल है ।घर में रहेंंं। शारीरिक दूरी बनाए रखें । मास्क का उपयोग करें । सर्दी खांसी होने पर चिकित्सक का सलाह लें । बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।

खलिहानों पर रखे धान की तेजी से करें तैयारी 

बंगाल की खाड़़ी़ में हवा का निम्न दाब बनने से चक्रवाती तूफान की स्थित मजबूत हो रही है। जिससे मौसम पूर्वानुमान में भी अगले दो दिनों में वर्षा होने का संकेत दिया गया है। इसको लेकर बीएयू के कषि वैज्ञानिक प्रो शंभु प्रसाद ने समसामियक सलाह मेें कहा हैै  खलिहानों पर जमा धान की जल्दी तैयारी कर लें। अन्यथा की स्थिति में उसे अच्छी तरह सुरक्षित कर ले ताकि बारिश होने की स्थित में वह बर्बाद न हो जाए । अवश्यकता अनुसार उसे अच्छी तरह सुरक्षित कर लें ताकि बाद में आसानी सेे तैयार किया जा सके। 

chat bot
आपका साथी