पुलिस पर गोलीबारी के बाद लूट का पांच आरोपित हथियार के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे

भागलपुर पुलिस ने उस वक्‍त अपराधियों को पकड़ लिया जब अपराधी पुलिस पर ही फायरिंग करने वाले थे। आपराधी लूट सहित कई मामलों में आरोपित हैं।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 01:11 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 01:11 PM (IST)
पुलिस पर गोलीबारी के बाद लूट का पांच आरोपित हथियार के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे
पुलिस पर गोलीबारी के बाद लूट का पांच आरोपित हथियार के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे

भागलपुर, जेएनएन। शहर में लगातार मेडिकल दुकान को निशाना बनाने वाले कुख्यात उमंग साह और सुमित साह को पुलिस ने एक कट्टा और एक पिस्टल के साथ शुक्रवार देर रात दबोच लिया। उमंग व उसके साथियों गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसमें कई पुलिस वाले बाल बाल बचे हैं। पुलिस ने उमंग को अलीगंज से जबकि सुमित साह को लालूचक से गिरफ्तार किया है। दोनों की मौजूदगी की सूचना पर अलग अलग पुलिस टीम पहुंची थी। गोलीबारी के बावजूद पुलिस ने उमंग और सुमित को हथियार के साथ खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया। दोनों के गिरफ्तारी की जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने दी है।

इसके अलावा शनिवार को पुलिस टीम ने मुंदीचक के राहुल साह उर्फ नारियल, नवगछिया के जगतपुर निवासी संतोष उर्फ छोटू यादव और बैजानी के अनिकेत पांडेय को गिरफ्तार किया है। ये लोग नवगछिया के रास्ते बंगाल भागने की तैयारी में थे। लेकिन पुलिस टीम ने नवगछिया में ही तीनों को कार के साथ दबोच लिया। यह जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने दी है। 

एसएसपी ने लूट मामले का पर्दाफाश करने के लिए सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। जिसमें प्रशिक्षु आईपीएस भरत सोनी, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी दिवेश तिवारी, बिपिन बिहारी, डॉ. गौरव मिश्रा, इशाकचक इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु, बबरगंज चौकी इंचार्ज पवन कुमार सिंह, मोजाहिदपुर थानेदार प्रमोद साह, जोगसर इंचार्ज अजय कुमार अजनबी समेत डीआईयू के कर्मी शामिल थे। एसएसपी ने कहा कि गिरफ्तारी में शामिल अफसरों और जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा जांच में लगी एसआईटी को भी पुरस्कार दिया जाएगा।

उमंग व उसके साथियों ने 16 जुलाई को पटल बाबू रोड स्थित राधा मेडिकल हॉल में हथियार के बल पर लूटपाट की थी। छह अगस्त को भीखनपुर में पूजा मेडिकल हॉल के मालिक सज्जन अग्रवाल से 35 हजार रुपये और मोबाइल की लूट और कोतवाली इलाके के किशोर पुस्तक भंडार के समीप मोबाइल छिनतई और सात जुलाई को जोगसर इलाके के सीसी मुखर्जी रोडमे किराना व्यवसायी के दुकान में लूट का प्रयास और गोलीबारी मामले में शामिल था।

पुलिस ने लूट के लिए प्रयोग में आने वाले बाइक को भी बरामद किया है। उमंग मूल रूप से जगदीशपुर के सैनो गांव का रहने वाला है। जबकि सुमित मुंदीचक का रहने वाला है। उमंग एक साल पूर्व पश्चिम बंगाल के आसनसोल में अपने साथियों शूटर रोहित कुमार साह, राहुल साहू उर्फ नारियल, आशीष कुमार सिंह और टुनटुन यादव के साथ गिरफ्तार हुआ था। उसे आसनसोल साउथ बीपी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। ये लोग गोराडीह में चापाकल फैक्ट्री के मालिक के घर डकैती में शामिल थे। उमंग की पहचान सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और तकनीकी जांच में हुई थी।

chat bot
आपका साथी