भागलपुर समाचार : चार स्थानों पर बनेगा पार्किंग, हो गया टेंडर, काम होगा शुरू

भागलपुर समाचार गंगा नदी के किनारे रिवर डेवलपमेंट का जल्द हो काम शुरू। उप मुख्यमंत्री ने कहा सुल्तानगंज में बनेगा एक रिवर फ्रंट। इसमें जो भी दिक्कतें आ रही है उसे जल्द से जल्द काम शुरू कराया जाए।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Sun, 26 Jun 2022 10:47 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2022 10:47 AM (IST)
भागलपुर समाचार : चार स्थानों पर बनेगा पार्किंग, हो गया टेंडर, काम होगा शुरू
भागलपुर समाचार : एनजीटी से एनओसी नहीं मिल पाया है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि शहर में गाड़ी पार्किंग को लेकर चार स्थानों का चयन किया गया है। उसका टेंडर हो गया है। जल्द ही पार्किंग का काम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि भागलपुर में गंगा किनारे बन रहे रिवर डेवलपमेंट का काम जल्द शुरू होगा। इसके लिए प्रधान सचिव से बात की है। उनसे कहा गया है कि इसमें जो भी दिक्कतें आ रही है, उसे दूर करते हुए जल्द से जल्द काम शुरू कराया जाए। स्मार्ट सिटी योजना से बरारी पुल घाट पर रिवर डेवलपमेंट के तहत हो रहे काम को वन विभाग द्वारा एनजीटी से एनओसी नहीं लिए जाने को लेकर काम रोक दिया गया है। अभी तक एनजीटी से एनओसी नहीं मिल पाया है। दो माह से अधिक समय काम बंद है।

उन्होंने कहा कि सुल्तानगंज में एक और रिवर फ्रंट बनेगा। इसके लिए पूरी तैयारी हो गयी है। पाइप लाइन व स्मार्ट सिटी के कार्य में और तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। शहर में बिछ रहे पाइप लाइन के काम में देरी और पाइप बिछाने के लिए काटी गई सड़क को फिर से बनाने के कार्य में देरी पर डिप्टी सीएम ने कहा कि इस कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि भागलपुर की जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर जल्द ही बुडको के एमडी के साथ अलग से बैठक करेंगे।

उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्य को तेजी से करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के काम के पूरा होने पर इसका लोकापर्ण पीएम के द्वारा किया जाएगा। मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षदों की शक्तियां फिर से बहाल करने को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि नगर पालिका अधिनियम में जो प्रावधान होगा उस पर सरकार जल्द निर्णय लेगी, चुनाव कब होगा इसका फैसला चुनाव आयोग लेगी। उन्होंने शहर के विकास कार्य को लेकर सर्किट हाउस में जिलाधिकारी, डीडीसी सहित कई विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी