रेलवे ने लिया निर्णय : भागलपुर को मिली दो और श्रावणी मेला स्पेशल Bhagalpur News

श्रावणी मेला में कांवरियों की भीड को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन की स्‍वीकृति दी है। इस दौरान विशेष ट्रेनें भी चलेंगी।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Wed, 17 Jul 2019 09:48 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jul 2019 09:48 AM (IST)
रेलवे ने लिया निर्णय : भागलपुर को मिली दो और श्रावणी मेला स्पेशल Bhagalpur News
रेलवे ने लिया निर्णय : भागलपुर को मिली दो और श्रावणी मेला स्पेशल Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। श्रावणी मेला में कांवरियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने दो और श्रावणी मेला स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। श्रावणी मेला के दौरान 16 जुलाई से 15 अगस्त तक सहरसा-भागलपुर और मुजफ्फरपुर-भागलपुर के बीच दो स्पेशन ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। दोनों ट्रेनें मुंगेर गंगा पुल होकर चलेंगी। रेलवे की ओर से समय सारिणी जारी कर दी है।

ट्रेन संख्या 05272 डाउन मुजफ्फरपुर-भागलपुर मुजफ्फरपुर से 12 बजे दिन में चलेगी। समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, साहेबपुर कमाल, मुंगेर और सुल्तानगंज होते हुए सुबह आठ बजे भागलपुर पहुंचेगी। वहीं, भागलपुर 05271 अप भागलपुर से रात 10.15 बजे चलेगी। इसी तरह 05584 सहरसा से श्रावणी मेला स्पेशल सुबह सात बजे चलेगी। 11 बजे भागलपुर आएगी और यहां से 12.15 बजे सहरसा के लिए प्रस्थान करेगी। सहरसा से चलने के बाद सोनवर्षा, सहरसा कचहरी, सिमरी बख्तियारपुर, कोपकरिया, धमाराघाट, बदला घाट, मानसी, खगडिय़ा, उमेश नगर, सबदलपुर, मुंगेर, सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी।

हर रविवार को चलेगी साहिबगंज इंटरसिटी

कांविरयों की भीड़ देखते हुए रेलवे ने रविवार को नहीं चलने वाली दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी को मेला स्पेशल बनाकर चलाने का निर्देश दिया है। ट्रेन संख्या 03235/03236 16 जुलाई से 15 अगस्त तक हर रविवार को मेला स्पेशल बनकर दानापुर-साहिबगंज के बीच चलेगी। रेलवे ने मेला के दौरान इस ट्रेन को मनक_ा स्टेशन पर दिया है।

chat bot
आपका साथी