राज्य स्तरीय विद्यालय बालक अंडर-17 क्रिकेट : एकतरफा मैच में भागलपुर ने किशनगंज को हराया Bhagalpur News

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में राज्य स्तरीय विद्यालय बालक अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें दिन भागलपुर किशनगंज मुंगेर गया वैशाली मधुवनी सीतामढ़ी लखीसराय के बीच मैच हुआ।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Tue, 26 Nov 2019 01:09 PM (IST) Updated:Tue, 26 Nov 2019 01:34 PM (IST)
राज्य स्तरीय विद्यालय बालक अंडर-17 क्रिकेट : एकतरफा मैच में भागलपुर ने किशनगंज को हराया Bhagalpur News
राज्य स्तरीय विद्यालय बालक अंडर-17 क्रिकेट : एकतरफा मैच में भागलपुर ने किशनगंज को हराया Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में राज्य स्तरीय विद्यालय बालक अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें दिन मेजबान भागलपुर ने किशनगंज को एकतरफा मुकाबले में दस विकेट से पराजित किया। दिन के अन्य मैचों में वैशाली ने मधुबनी को, मुंगेर ने गया को तथा सीतामढ़ी ने लखीसराय को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी किशनगंज की टीम भागलपुर के गेंदबाज नीतेश की घातक गेंदबाज व आदर्श के हैट्रिक प्रहार से महज 7.4 ओवरों में 13 रनों पर ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। जीत के लिए मिले मामूली लक्ष्य को मेजबान भागलपुर के खिलाडिय़ों ने बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया। भागलपुर के गेंदबाज आदर्श ने 1.4 ओवर में दो रन देकर पांच विकेट तथा नितेश ने तीन ओवर में पांच रन देकर तीन विकेट लिए। किशनगंज के बल्लेबाज विशाल ने पांच और मिराज ने चार रन बनाए। भागलपुर के बल्लेबाज दीपक और समरजीत ने नाबाद चार-चार रन बनाए।

दूसरे मैच में मुंगेर ने गया को चार विकेट से पराजित किया

मुंगेर के खिलाफ पहले खेलने उतरी गया की टीम 19.5 ओवरों में मात्र 97 रनों पर सिमट गई। मुंगेर की टीम ने छह विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल करा लिया। गया के शांतनु 23, अमरजीत 18 व विक्की ने 11 रन बनाए। मुंगेर के गेंदबाज साजिद ने तीन, सुमित ने दो, प्रशांत व अविनाश ने एक-एक विकेट हासिल किया। मुंगेर के बल्लेबाज दिव्यांशु 20, शिरोमणि 18 तथा रजनीश ने 15 रन बनाए। गया के गेंदबाज अक्षय, अमरजीत व मयंक ने दो-दो विकेट लिए।

वैशाली ने मधुबनी को एकतरफा मैच में 54 रनों से हराया

मधुबनी के खिलाफ वैशाली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 160 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी मधुबनी की टीम 19.1 ओवरों में 106 रनों पर सिमट गई। वैशाली के बल्लेबाज आशिष परमार 46, आदित्य आनंद ने नाबाद 45 व आनंद राय ने 33 रन बनाए। मधुबनी के गेंदबाज अभिनव, अजीत व कर्ण ने एक-एक विकेट लिया। मधुबनी के बल्लेबाज अभिनव कुमार ने नाबाद 61 रन व गौतम ने 17 रन बनाए। वैशाली के गेंदबाज अनिश शर्मा ने तीन, नीतीश और आदित्य ने दो-दो विकेट हासिल किए।

सीतामढ़ी के हाथों लखीसराय को मिली हार

लखीसराय के खिलाफ सीतामढ़ी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी लखीसराय की टीम सात विकेट खोकर 92 रन ही बना पाई। सीतामढ़ी के बल्लेबाज शाहिद अली खान 65 तथा कुणाल सिंह 51 रन बनाए। लखीसराय के गेंदबाज गौतम ने दो तथा हार्दिक ने एक विकेट लिया। लखीसराय के बल्लेबाज गौतम, गोपाल, राजेश ने 13-13 रन बनाए। सीतामढ़ी के गेंदबाजी दीपक चौधरी ने तीन, मनीष रमाशंकर व कुणाल ने एक-एक विकेट हासिल किया। मैच के निर्णायक डॉ. जयशंकर ठाकुर, सुरेंद्र प्रसाद नारायण थे।

chat bot
आपका साथी