Bhagalpur Coronavirus News Update : कोविड गाइडलाइन की अनदेखी पर कार्रवाई... बिहपुर में पुलिस ने बंद कराया बाजार

Bhagalpur Coronavirus News Update भागलपुर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में कोविड गाइडलाइन की अनदेखी पर बिहपुर पुलिस ने बाजार को शाम सात बजे के बंद कराया।साथ ही दुकानदारों को मास्क पहनकर अपने दुकान पर बैठने का निर्देश दिया।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 07:30 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 07:30 AM (IST)
Bhagalpur Coronavirus News Update : कोविड गाइडलाइन की अनदेखी पर कार्रवाई... बिहपुर में पुलिस ने बंद कराया बाजार
Bhagalpur Coronavirus News Update : भागलपुर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।

संवाद सूत्र,बिहपुर, भागलपुर।  Bhagalpur Coronavirus News Update :  राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाईडलाईन का अनुपालन कराते हुए शनिवार को बिहपुर पुलिस ने बाजार को शाम सात बजे के बंद कराया।साथ ही दुकानदारों को मास्क पहनकर अपने दुकान पर बैठने एवं निर्देश के मुताबिक शाम सात बजे दुकान को बंद कर देने को लेकर माईङ्क्षकग भी किया।बीडीओ सतीश कुमार ने कहा कि उक्त गाईडलाईन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जुर्माना वसूली के साथ साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।सीओ बलिराम प्रसाद,सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.मुरारी पोद्दार ने लोगों ने बगैर मास्क के घर से न निकलने कहा।साथ ही शारीरिक दूरी का पालन करने को भी कहा।बता दें कि शनिवार को ही बिहपुर सीएचसी में कोरोना जांच में तीन लोग संक्रमित मिले।जिसमें गंभीर हालत में पहुंचे एक संक्रमित व्यक्ति की मौत भी हो गई।

शाहकुंड में मिलें 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज

संवाद सूत्र , शाहकुंड : करोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहकुंड में जांच के दौरान कुल 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक रोहित कुमार ने बताया कि 22 वर्षीय युवक समस्तीपुर गांव का, 55 वर्षीय युवक पछकठिया गांव का, 22 वर्षीय युवक शिव शंकरपुर गांव का, 16 वर्षीय युवक पछकठिया गांव का, 16 वर्षीय युवक शाहकुंड का, 27 वर्षीय युवक कसवा खेरही गांव का, मिला है। वही 22 वर्षीय महिला बेल्थु, 13 वर्षीय युवती बेल्थु, 15 वर्षीय युवती बेल्थु, एवं 12 वर्षीय युवती बेल्थु गांव की कोरोना पॉजिटिव मरीज मिली है। स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि नोडल कोविड के मनोज कुमार के द्वारा बेल्थु गांव में पाए गए पॉजिटिव केस के संपर्क में आए लोगों का कांटेक्ट ट्रेङ्क्षसग एवं सेंपङ्क्षलग किया गया। जिसमें एक ही परिवार के कुल 4 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इस दल में प्रियदर्शी भारती एवं बबीता कुमारी लैब टेक्नीशियन भी मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी