Bhagalpur CoronaVirus News: रेलवे स्‍टेशन पर पैसेंजर पढ़ेंगे शारीरिक दूरी का पाठ, कोरोना से करेंगे मुकाबला

Bhagalpur CoronaVirus News भागलपुर में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है। इसके लिए रेवले स्‍टेशन पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए घेरे बनाए गए हैं। साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 09:59 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 09:59 PM (IST)
Bhagalpur CoronaVirus News: रेलवे स्‍टेशन पर पैसेंजर पढ़ेंगे शारीरिक दूरी का पाठ, कोरोना से करेंगे मुकाबला
Bhagalpur CoronaVirus News: भागलपुर में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है।

जासं, भागलपुर! Bhagalpur CoronaVirus News: ट्रेन से सफर के दरम्यान यात्री अब कोरोना से डटकर मुकाबला करेंगे। कोरोना से बचाव के लिए रेल यात्रियों को पूरी तरह सुरक्षित और दक्ष किया जाएगा। रेलवे प्रशासन ने इसके लिए बीड़ा उठाया है। इसके तहत आरपीएफ के जवान और पदाधिकारी यात्रियों को मास्क, शारीरिक दूरी, सैनिटाइजर साथ रखने का पाठ पढ़ाएंगे और उन्हें जागरूक भी करेंगे। सोमवार से आरपीएफ ने इस मुहिम को शुरू कर दिया है। पहले दिन प्लेटफार्म पर यात्रियों को मास्क पहनने और शारीरिक दूरी बनाकर रहने के लिए जागरूक किया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिल कुमार ङ्क्षसह ने कहा कि इस मुहिम को ट्रेनों में भी चलाया जाएगा। आरपीएफ यात्रियों से मास्क पहनने की अपील करेंगे दरअसल, कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते रेलवे पूरी तरह अलर्ट है। रेल यात्रियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पहल शुरू कर दिया है। आरपीएफ जवानों ने प्लेटफॉर्मों पर घूम-घूम कर बिना मास्क वालों को ट्रेस किया और उन्हें कोरोना की असलियत के बारे में बताया और समझाया कि फेस मास्क या फेस कवर ही बचाव का एक मात्र उपाय है। 

केस बढऩे के बाद रेलवे भी अलर्ट

कोरोना का मामला काफी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में रेलवे भी पूरी तरह अलर्ट हो गया है। सिर्फ भागलपुर जंक्शन पर तीन दर्जन के करीब रेलकर्मी तो हो चुके हैं। कोरोना के रोकथाम के लिए सबसे जरूरी फेस मास्क अथवा फेस कवर पहनने को सुनिश्चित कराने की पहल देखी गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने कहा कि भागलपुर में भी पिछले कुछ दिनों में कोरोना के केस तेजी से बढ़े हैं। आरपीएफ की ओर से भागलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जागरूक करने के लिए ड्राइव चलाया गया। इस दौरान यात्रियों के बीच आरपीएफ की टीम ने बिना मास्क वालों को समझाने का काम किया है। उन्होंने बताया कि मास्क ड्राइव अभी आगे चलता रहेगा।  

chat bot
आपका साथी