हेमन ट्रॉफी : भागलपुर और बांका के बीच हुआ रोमांचक क्रिकेट मैच, जानिए... कौन बना विजेता

इस मैच में भागलपुर ने बांका को 28 रनों से हरा दिया। निर्धारित 40 ओवर में भागलपुर की टीम ने 39.5 ओवर में 236 रन बनाए थे। मैच काफी रोमांचक रहा।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Fri, 15 Mar 2019 10:35 AM (IST) Updated:Fri, 15 Mar 2019 10:35 AM (IST)
हेमन ट्रॉफी : भागलपुर और बांका के बीच हुआ रोमांचक क्रिकेट मैच, जानिए... कौन बना विजेता
हेमन ट्रॉफी : भागलपुर और बांका के बीच हुआ रोमांचक क्रिकेट मैच, जानिए... कौन बना विजेता

भागलपुर [जेएनएन]। जमुई रेलवे चांदवारी मैदान पर बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मैच का पांचवा मैच बांका एवं भागलपुर के बीच खेला गया। भागलपुर की टीम ने बांका की टीम को 28 रनों से हरा दिया। मैच में भागलपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 40 ओवर में भागलपुर की टीम ने 39.5 ओवर में 236 रन बनाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांका की टीम ने 37.2 ओवर खेलकर मात्र 194 रन पर ऑल आउट हो गई। भागलपुर के बल्लेबाज बासुकीनाथ मिश्रा ने 44 व शेखर ने 29 एवं सूर्य ने 27 रन व विकास यादव ने 22 एवं मु. फैजी ने 21 के अलावा मो. अरशद ने 15 रन का योगदान दिया। बांका टीम की ओर से सर्वाधिक कप्तान हिमांशु ने 61 गेंद खेलकर 4 चौके की मदद से 61 रन व रोहित ने 35 गेंद खेलकर 4 चौके की मदद से 28 रनों की पारी खेली।। मैन ऑफ द मैच का खिताब भागलपुर टीम के खिलाड़ी विकास को दिया गया। विकास ने 7 ओवर में 27 रन खर्च कर 4 विकेट हासिल किया।

उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए उपस्थित जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय सिंह, बांका क्रिकेट संघ के सचिव विष्णु चक्रवर्ती व अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, राजेश कुमार, वरीय सदस्य मोती लाल गोयल, गौरव सिंह राठौड़ ने संयुक्त रूप से सचिन को शील्ड देकर नवाजा। अंपायर की भूमिका में संजय कुमार सिंह एवं सुनील कुमार सिंह, स्कोरर में मोहित पासवान एवं कमेंटेटर की भूमिका सम्राट सिंह थे।

इस अवसर पर बिहार पुलिस एसोसिएशन के उपेंद्र यादव, कन्हैया कुमार, झाझा कमेटी सदस्य के रूप में बबलू कुमार सिंह, जावेद अंसारी, विलियम टुडू, अमित पासवान, नितिन चंदेल, रोनित सिंह, अनुराग, शुभम कुमार, ज्ञान सिंह के अलावा सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे। शुक्रवार का मुकाबला जमुई बनाम खगडिय़ा के बीच खेला जाएगा।

chat bot
आपका साथी