12 सितंबर को जमुई में होगी BCA आमसभा की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा, ब्लू प्रिंट तैयार

बीसीए के सामान्य निकाय की वार्षिक आम सभा (एजीएम) की बैठक 12 सितंबर को जमुई में होगी। बैठक में सदस्यों को आना अनिवार्य है। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। जमुई में बैठक होने पर सभी ने खुशी जताई है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Fri, 27 Aug 2021 06:57 PM (IST) Updated:Fri, 27 Aug 2021 06:57 PM (IST)
12 सितंबर को जमुई में होगी BCA आमसभा की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा, ब्लू प्रिंट तैयार
जमुई में होगी BCA आमसभा की बैठक।

आनलाइन डेस्क, भागलपुर। 12 सितंबर 2021 को बीसीए की वार्षिक आम सभा (एजीएम) की बैठक जमुई के होटल जेनएक्स ब्रिज में सुबह 11:00 बजे से होगी। इसकी सूचना सभी सदस्यों को दे दी गई है। बिहार क्रिकेट संघ के जिला संघों के प्रतिनिधि सह कार्यकारी सचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष बीसीए के सामान्य निकाय की वार्षिक आम सभा (एजीएम) की बैठक जो 12 सितंबर 2021 को जमुई में होगी। उसमें सदन के सदस्यों को व्यक्तिगत रूप से या वेबीनार के माध्यम से परिस्थितियों के अनुरूप उपस्थित होना अनिवार्य है। जिसकी सूचना बीसीए की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

जबकि सभी जिला संघ के पदाधिकारियों को बीसीए एजीएम की बैठक संबंधित सूचना ईमेल और दूरभाष के माध्यम से दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस एजीएम में निम्नलिखित महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा और निर्णय लिए जाने हैं। पिछली आम बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि। समीक्षाधीन वर्ष के लिए सचिव की रिपोर्ट को अपनाना। समीक्षाधीन वर्ष के लिए कोषाध्यक्ष की रिपोर्ट और लेखा परीक्षित खातों को अपनाना। वार्षिक बजट को अपनाना। वर्ष के लिए लेखा परीक्षक या लेखा परीक्षकों की नियुक्ति और उनका पारिश्रमिक तय करना। लोकपाल और नैतिकता अधिकारी की नियुक्ति की नियुक्ति/नवीकरण। क्रमशः नियम 29 और 28 में उल्लिखित क्रिकेट समितियों और स्थायी समितियों की नियुक्ति/नवीकरण। प्रबंधन समिति, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और समितियों की रिपोर्ट और सिफारिशों पर विचार करना और प्रबंधन समिति को नीति निर्देश प्रस्तावित करना। बीसीए की शासी परिषद की रिपोर्ट और सिफारिशों पर विचार करना और प्रबंधन समिति की नीति- निर्देश को प्रस्तावित करना। बीसीए के नियमों और विनियमों में संशोधन पर विचार / समीक्षा, और पंजीकरण विभाग, बिहार सरकार द्वारा संशोधनों का पंजीकरण। लोकपाल और नैतिकता अधिकारी की रिपोर्ट और उसमें की गई किसी भी सिफारिश पर विचार। बीसीसीआई सम्मेलन या इसी तरह के सम्मेलनों में बीसीए के प्रतिनिधि या प्रतिनिधियों को नियुक्त करना। किसी अन्य कार्य पर विचार, जिसे अध्यक्ष की कार्यसूची में शामिल करने के लिए आवश्यक समझें। अध्यक्ष द्वारा अनुमत अनौपचारिक स्वरूप के किसी अन्य व्यवसाय का लेन-देन।

कार्यकारी सचिव ने बीसीए एजीएम की बैठक के लिए जमुई स्थान सुनिश्चित किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया है। संजय कुमार सिंह ने बीसीए परिवार के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि जमुई भगवान महावीर की धरती है और यहां पहली बार बीसीए जैसी एक बड़ी संस्था का वार्षिक आम सभा की बैठक होना अपने आप में गौरवशाली है। जमुई में होने वाली इस एजीएम में क्रिकेट गतिविधि को सुचारू रूप से संचालित करने, विभिन्न जिला संघ में इंफ्रास्ट्रक्चर का डेवलपमेंट सहित खेल और खिलाड़ियों के हित में एक बड़ा मास्टर प्लान बनकर तैयार है। जिसकी घोषणा बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी एजीएम की सदन में करेंगे।

chat bot
आपका साथी