अब बीएयू एड से उत्पाद की करेगा ब्रांडिंग

भागलपुर। अब निजी कंपनियों की तर्ज पर बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर अपने उत्पाद का ब्रांडिंग करे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 May 2017 03:21 PM (IST) Updated:Thu, 18 May 2017 03:21 PM (IST)
अब बीएयू एड से उत्पाद की करेगा ब्रांडिंग
अब बीएयू एड से उत्पाद की करेगा ब्रांडिंग

भागलपुर। अब निजी कंपनियों की तर्ज पर बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर अपने उत्पाद का ब्रांडिंग करेगा। ताकि उसे सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाया जा सके।

इस कड़ी में बीएयू के वैज्ञानिक अब ब्रांडिंग के क्षेत्र में शोध कर बाजार की रणनीति तैयार करेगा। इस शोध परियोजना की जिम्मेदारी कुलपति डॉ. अजय कुमार सिंह ने प्रसार शिक्षा विभाग के युवा वैज्ञानिक डॉ. रामदत्त को दी है।

तत्काल उन्होंने मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट ताड़ के नीरा उत्पाद की बिक्री के लिए इलेक्ट्रानिक एड का प्रीभियू तैयार किया है। उसके लिए टैग 'लाइन देशी पेय नीरा, एक बार चख के दो देखें' भी लिखा है। इस कार्य में बीएयू का मीडिया सेल भी अहम भूमिका निभा रहा है। एड में विवि की छठे सेमेस्टर की छात्रा अन्नु भारती ने भी बेहतर कार्य किया है।

बता दे कि उक्त उत्पाद को तैयार करने के लिए तकनीकी ज्ञान लोगों तक पहुंचाने के बास्ते बीएयू को नोडल सेंटर बनाया गया है।

उक्त तैयार एड की आरएयू के पूर्व कुलपति जी त्रिवेदी, आरके मलिक एवं बीएयू के कुलपति ने सराहना की है।

chat bot
आपका साथी