कैंडल जलाकर तेजाब पीड़ित बिटिया को दी गई श्रद्धांजलि

19 अप्रैल 2019 को भागलपुर के अलीगंज स्थित एक महोल्‍ले में रहने वाली इंटर की छात्रा पर घर में घुसकर तेजाब फेंक दिया था। छात्रा का इलाज एक माह तक चला। अाखिरकार एक दिन निधन हो गया।

By Edited By: Publish:Wed, 29 May 2019 10:52 PM (IST) Updated:Thu, 30 May 2019 10:56 AM (IST)
कैंडल जलाकर तेजाब पीड़ित बिटिया को दी गई श्रद्धांजलि
कैंडल जलाकर तेजाब पीड़ित बिटिया को दी गई श्रद्धांजलि
भागलपुर [जेएनएन]। एसिड पीड़ित छात्रा की मौत पर शहर का हर तबका दुखी है। बुधवार को दूसरे दिन भी शहर के कई जगहों पर शोकसभा कर छात्रा को श्रद्धांजलि दी। सरकार और प्रशासन से दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। शहीद भगत सिंह स्मारक के पास रोटरी विक्रमशिला पिंक की ओर से श्रद्धांजलि सभा हुई। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चों और छात्राएं शामिल हुई।

दो मिनट का मौन रखकर छात्रा को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद आत्म की शांति के लिए कैंडल जलाया। महिलाओं और छात्राओं ने घटना की निंदा की। प्रशासन से दोषियों पर हत्या का मुकदमा चलाने की मांग की। इस मौके पर अध्यक्ष चंदना चौधरी, किरण गोस्वमी, मृदुला घोष, बबिता साह, अंजना प्रकाश, शाता सिंह, अर्चना साह, प्रीती पाण्डेय, कमला साहू, रेखा डिडवानिया, अंजू झुनझुनवाला, नूतन शर्मा , श्वेता शर्मा, ख़ुशी पाण्डेय , नीतू पाण्डेय, अदिति पाण्डेय इत्यादि सहित कई मौजूद थीं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी