बीएयू के 35 विद्यार्थी बैंकों में बने कृषि अधिकारी

भागलपुर। बिहार कृषि विश्वविद्यालय के 35 कृषि स्नातक छात्र-छात्राओं ने विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों मे

By Edited By: Publish:Wed, 04 May 2016 03:13 AM (IST) Updated:Wed, 04 May 2016 03:13 AM (IST)
बीएयू के 35 विद्यार्थी बैंकों में बने कृषि अधिकारी

भागलपुर। बिहार कृषि विश्वविद्यालय के 35 कृषि स्नातक छात्र-छात्राओं ने विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों में कृषि अधिकारी के पद पर सफलता का परचम लहराया है।

बता दे कि यह परीक्षा फरवरी 2016 में ऑन लाइन आयोजित हुई थी। मार्च में साक्षात्कार के बाद विभिन्न बैंकों में छात्र-छात्राओं का अंतिम रुप से चयन हुआ है। सबसे अधिक 13 छात्र-छात्राओं का चयन पंजाब नेशनल बैंक में हुआ है।

सफल छात्र-छात्राओं में ये हैं शामिल

कुमार गौरव, राजेंद्र कुमार, अर्पणा समदर्शी, भानू प्रताप, राजेश मिश्रा, श्री विवेक, राजीव रंजन, रीना कुमारी, जेबा तबस्सुम, तरुण कुमार, ब्रजेश नंदन, अमरेश कुमार वर्मा, विनय कृष्णा, किरण भारती, पीयूष श्रीवास्तव, अनिशा कुमारी, सूरज राठौर, मधुसूदन, आकृति कुमारी, सतीश, अमित आनंद, चंदन कुमार, विकास कुमार पटेल, संतोष मंडल, सोहन कुमार, राजीव रंजन, राहुल रंजन, सौरभ कुमार, अभिषेक कुमार, आकांक्षा, अभिषेक कुमार, रौशन कुमार, अमृता कुमारी, जिया राय एवं दीपिका कुमारी

कुलपति ने सफल विद्यार्थियों को दी बधाई

बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.अजय कुमार सिंह ने सफल विद्यार्थियों के बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कृषि स्नातक किसानी के मर्म को अच्छी तरह समझते हैं। भरोसा है ये बैंकों में कृषि अधिकारी की अपनी भूमिका से राज्य के किसानी को वित्तीय सहयोग से नया आयाम देंगे। अधिकारी पद पर चयनित छात्रों ने भी कृषि के हित में बैंकों के माध्यम से बेहतर कार्य करने की बात कही।

मौके पर ये थे उपस्थित

डीन एजी डॉ. अरुण कुमार, डॉ. एसआर सिंह, डॉ. आरआर सिंह, डॉ. एम हक एवं डॉ. जेपी सिंह सहित सफल छात्र शामिल थे।

chat bot
आपका साथी