बाबूटोला में बो¨रग से आपूर्ति बाधित

भागलपुर । नाथनगर के वार्ड चार स्थित बाबू टोला में बो¨रग रहते मोहल्लेवासियों की प्यास नहीं बुझ पा रही

By Edited By: Publish:Sun, 01 May 2016 02:55 AM (IST) Updated:Sun, 01 May 2016 02:55 AM (IST)
बाबूटोला में बो¨रग से आपूर्ति बाधित

भागलपुर । नाथनगर के वार्ड चार स्थित बाबू टोला में बो¨रग रहते मोहल्लेवासियों की प्यास नहीं बुझ पा रही है। बो¨रग लगाने के चार वर्ष बीत गए पर इससे एक बूंद पानी लोगों को नसीब नहीं हुआ है। संवेदक को बाबूटोला में जलापूर्ति के लिए 300 फीट पाइप बिछानी थी। लेकिन पाइप बिछाए बिना ही संवेदक कार्य अधूरा छोड़ गया। स्थानीय सीताराम यादव ने कहा कि पानी के लिए मोहल्ले में कोई वैकल्पिक साधन नहीं है। एक चापाकल है जिससे दूषित पानी निकल रहा है। लोग विवशता में दूषित पानी का सेवन कर रहे हैं। पानी के लिए मोहल्लेवासियों को पड़ोस के वार्डो में भटकना पड़ता है। जलापूर्ति को लेकर नगर निगम ने 400 फीट और पाइप बिछाने की योजना बनाई है। जलकल अधीक्षक हरेराम चौधरी ने बताया कि पाइप बिछाने के लिए निविदा की प्रकिया पूरी कर ली गई है। एक सप्ताह के अंदर पाइप बिछाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी