डॉ. अरुण कुमार बने बीएयू के कृषि अधिष्ठाता

भागलपुर । बिहार कृषि विश्वविद्यालय के नए कृषि अधिष्ठाता डॉ. अरुण कुमार बनाए गए। इसकी अधिसूचना विवि प

By Edited By: Publish:Tue, 02 Feb 2016 02:41 AM (IST) Updated:Tue, 02 Feb 2016 02:41 AM (IST)
डॉ. अरुण कुमार बने बीएयू के कृषि अधिष्ठाता

भागलपुर । बिहार कृषि विश्वविद्यालय के नए कृषि अधिष्ठाता डॉ. अरुण कुमार बनाए गए। इसकी अधिसूचना विवि प्रशासन ने कुलपति डॉ. एके सिंह के निर्देश पर जारी कर दिया है। गौरतलब है कि 31 जनवरी को डॉ. एम कुमार के सेवानिवृत हो जाने से कृषि अधिष्ठाता का पद रिक्त हो गया था

बता दे कि डॉ. अरुण कुमार कि नियुक्ति बीएयू में निदेशक योजना के रुप में हुई है। वर्तमान कुलपति के पूर्व वे पिछले छह माह तक विवि में प्रभारी कुलपति के रुप में बेहतर कार्य कर चुके हैं। उन्हें कुलपति द्वारा निदेशक योजना के अतिरिक्त कृषि अधिष्ठाता का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

वहीं विवि प्रशासन ने डॉ. जेबी तोमर को निदेशक शोध की जिम्मेदारी दी है। इसके पूर्व निदेशक शोध की अतिरिक्त जिम्मेदारी का निर्वाहन निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र डॉ. केके सिंह कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी