तीन पंचायतों ने नहीं जमा किया शिक्षक नियोजन पंजी

भागलपुर। सबौर प्रखंड के तीन पंचायतों ने नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति पंजी सोमवार को भी जिला शिक्षा व

By Edited By: Publish:Tue, 24 Nov 2015 02:23 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2015 02:23 AM (IST)
तीन पंचायतों ने नहीं जमा किया शिक्षक नियोजन पंजी

भागलपुर। सबौर प्रखंड के तीन पंचायतों ने नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति पंजी सोमवार को भी जिला शिक्षा विभाग को नहीं सौंपा। जबकि डीईओ ने सभी प्रखंडों के शिक्षा पदाधिकारी को जांच प्रक्रिया में हो रही देरी को लेकर सोमवार तक अनिवार्य रुप से नियुक्ति पंजी जमा करने को कहा था। सबौर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एसपी वर्मा ने कहा कि फतेहपुर, फरका एवं लैलख पंचायत सचिव ने अब तक नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति पंजी नहीं सौंपी है। शेष 11 पंचायतों का रिपोर्ट जिला को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि लोदीपुर एवं परघड़ी दो ऐसे पंचायत हैं जिसके पंचायत सचिव ने वर्ष 2006 के नियोजन पंजी का पूर्व के पंचायत सचिव द्वारा प्रभार नहीं दिए जाने की रिपोर्ट दी है।

--------------------

डीपीओ ने ली बीईओ की बैठक

डीपीओ स्थापना ज्योति कुमार ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक ली। जिसमें सुल्तालगंज, जगदीशपुर एवं नाथनगर के बीईओ अनुपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित बीईओ ने कुछ पंचायतों द्वारा नियोजन पंजी जमा नहीं करने की शिकायत की। इस पर उन्होंने कहा कि नियुक्ति पंजी नहीं जमा करने वाले पंचायत सचिव के खिलाफ सरकार को रिपोर्ट की जाएगी। ताकि उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जा सके।

chat bot
आपका साथी