सुर संध्या के मधुर रसधार में श्रोताओं ने लगाए गोते

भागलपुर । दिल्ली पब्लिक स्कूल में शनिवार को आयोजित सुर संध्या कार्यक्रम में उपस्थित श्रोताओं ने खूब

By Edited By: Publish:Sun, 04 Oct 2015 02:55 AM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2015 02:55 AM (IST)
सुर संध्या के मधुर रसधार में श्रोताओं ने लगाए गोते

भागलपुर । दिल्ली पब्लिक स्कूल में शनिवार को आयोजित सुर संध्या कार्यक्रम में उपस्थित श्रोताओं ने खूब आनंद लिया। स्कूली बच्चों के साथ-साथ प्रो वाइस चेयरमेन एवं शिक्षक-शिक्षिकों द्वारा पेश गीत, गजल एवं नगमों पूरा मैहफिल मस्त-मस्त हो गया। प्रो वाइस चेयरमेन राजेश कुमार श्रीवास्तव ने रिमझिम गिरे सावन, आपके अनुरोध पे मैं यह गीत सुनाता हू एवं प्यार दिवाना होता है मस्ताना होता है सदाबहार गीत गाकर मैहफिल को जवां बना दिया और खूब तालियां बटोरी। विद्यालय की शिक्षक और शिक्षिकाओं ने भी सीखा हमने जीना-जीना, मैं पल दो पल का शायर हूं, सामने ये कौन आया दिल में हुई हलचल एवं दूर कही जब दिन ढल जाए आदि गाने सुन श्रोता सुर संध्या के मधुर रसधार में गोते लगाते रहे। जैसे-जैसे रात चढ़ती गई कार्यक्रम जवां होते गया।

इसके पूर्व कार्यक्रम का आगाज मानसी, डोली, नीतिका, न्यासा एवं वेदिका ने स्वागत गान से की। अंत में प्रो. वाइस चेयरमेन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से स्कूल के सांस्कृतिक गतिविधियों को बल मिलता है। स्कूल की प्राचार्या डॉ. अरुणिमा चक्रवर्ती ने कहा कि स्कूल में समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। जिससे छात्रावासों में रह रहे बच्चे पारंपरिक संगीत विधाओं तथा सुरों से अवगत होते हैं।

----------------

पूर्ववर्ती छात्रों ने बांधा तारीफ का पुल

भागलपुर : डीपीएस स्कूल में शनिवार को पूर्ववर्ती छात्रों ने संस्थान के तारीफ का पुल बांधा। दसवीं कक्षा उत्तीर्ण छात्रों ने कहा कि स्कूल के प्रो वाइस चेयरमेन राजेश कुमार श्रीवास्तव एवं प्राचार्या डॉ. अरुणिमा चक्रवर्ती ने अपने संरक्षण एवं सान्निध्य में जो संस्कार दिया है। इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

उक्त संस्कारों के बल पर हम जीवन के हर चुनौतियों से लड़ना सीखा है।

chat bot
आपका साथी