गैस सिलेंडर फटने से अफरा-तफरी, एक छात्र बेहोश

जागरण संवाददाता, भागलपुर। ललमटिया थाना के पीपरपांती स्थित मोटर गैरेज में मंगलवार को वेल्डिंग सिलेंडर

By Edited By: Publish:Wed, 03 Jun 2015 01:43 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2015 01:43 AM (IST)
गैस सिलेंडर फटने से अफरा-तफरी, एक छात्र बेहोश

जागरण संवाददाता, भागलपुर। ललमटिया थाना के पीपरपांती स्थित मोटर गैरेज में मंगलवार को वेल्डिंग सिलेंडर फटने के बाद लोगों ने अफरा-तफरी के बीच अपनी जान बचाई। सिलेंडर का मलवा करीब 70 फीट की उंचाई तक हवा फैल गई। एनएच 80 पर गाड़ियों की रफ्तार थम गई। विस्फोट आवाज को सुन यात्रियों को भय का माहौल था। कुछ लोगों ने घटना स्थल की ओर दौड़कर जानकारी लेने का प्रयास किया। सिलेंडर का मलवा 50 मीटर दूरी पर स्थित जानकी छात्रावास के छत पर गिरा। छत पर गिरते ही छात्रावास के छात्रों सड़क पर निकल आए। इस बीच छत पर कपड़ा सुखाने गए छात्र दीपक कुमार बाल-बाल बच गए। पास में गिरे मलवे को देख दीपक बेहोश गए। दीपक को बेहोश देख कर छात्रों में आक्रोश व्याप्त था। गैरेज पर छात्र जब विरोध करने पहुंचे तो संचालक फरार हो गए। दो घ्ाटे बाद भी ललमटिया थाना को घटना की जानकारी थी। स्थानीय सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो बिना कार्रवाई के ही लौट गई। देर शाम तक पुलिस कार्रवाई के नाम खानापूर्ति में जुटी रही। स्थानीय लोगों में चर्चा रही कि भीड़ वाले क्षेत्र में बिना मानक वाले सिलेंडर के उपयोग पर रोक लगाई जाए। छत के बदले अगर सड़क पर सिलेंडर का मलवा गिरता तो कई राहगीर जख्मी हो जाते हैं।

chat bot
आपका साथी