मांझी-नीतीश की चर्चा में डूबा रहा भागलपुर

जागरण संवाददाता, भागलपुर : सुबह 10.25 बजे जीतनराम मांझी के इस्तीफे के बाद सरकार के गठन को लेकर शुरू

By Edited By: Publish:Sat, 21 Feb 2015 01:08 AM (IST) Updated:Sat, 21 Feb 2015 01:08 AM (IST)
मांझी-नीतीश की चर्चा में डूबा रहा भागलपुर

जागरण संवाददाता, भागलपुर : सुबह 10.25 बजे जीतनराम मांझी के इस्तीफे के बाद सरकार के गठन को लेकर शुरू हुआ चर्चा का दौर संध्या छह बजे तक चला। जब राजभवन से नीतीश को सरकार बनाने का न्यौता मिला। शुक्रवार को वैसे तो आयुक्त दिन में दोनों जिले के विकास की बैठक कर रहे थे। इस बैठक में बड़े अधिकारी भाग ले रहे थे। लेकिन छोटे अधिकारियों के बीच पटना की पल पल की जानकारी लेने की उत्सुकता दिख रही थी। समाहरणालय में भी यह जिज्ञासा देखी गई कि अब राज्यपाल का कदम क्या होगा। हालांकि मांझी के इस्तीफे से वैसे अफसरों के चेहरे की रौनक जरूर फीकी पड़ गई है जिन्होंने एसडीओ बनने के लिए अपनी जुगाड़ बना ली थी। अफसरों ने ही बताया कि दूसरे जिले के कुछ सीनियर डिप्टी कलक्टर ने एसडीओ बनने के लिए सेटिंग कर ली थी। लेकिन 15 दिनों से विवाद के कारण मामला खटाई में पड़ गया था। नीतीश-मांझी विवाद में ट्रांसफर-पोस्टिंग पर विराम लग गया था। विवाद शुरू होने के समय ही मांझी ने 46 एसडीओ की पोस्टिंग की थी जिस पर रोक लग गई। मांझी कैबिनेट में अफसरों के ट्रांसफर पोस्टिंग का रेट भी अपेक्षाकृत कम था। कुछ विभागों के अभियंता भी मनमाफिक पोस्टिंग चाहते थे।

chat bot
आपका साथी