किशनगंज में महेन्द्रा फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से 15 लाख की चोरी

By Edited By: Publish:Sun, 21 Sep 2014 01:03 PM (IST) Updated:Sun, 21 Sep 2014 01:03 PM (IST)
किशनगंज में महेन्द्रा फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से 15 लाख की चोरी

किशनगंज। स्थानीय शहर स्थित सुभाषपल्ली मार्केट से दूसरे मंजिला पर स्थित महेन्द्रा फाइनेंस कार्यालय का शटर तोड़कर शनिवार की रात को 12 लाख रुपये की चोरी की गई। यह राशि शनिवार को लोक अदालत होने के कारण महेन्द्रा कर्मी बैंक में जमा नहीं करा सके थे। चोरी की घटना का अंजाम रस्सी के सहारे चढ़कर दूसरे मंजिला पर दी गई। मौके पर सदर थाना की पुलिस पहुंच कर पूरे मामले का जायजा ले रही है। सर्किल इंस्पेक्टर अखिलेन्द्र कुमार ने मौके पर जानकारी दी कि चोरी के मामले को पर्दाफास करने के लिए पुलिस की विशेष टीम पटना से रवाना हो चुकी है। स्थानीय पुलिस अपने स्तर से पूरे मामले की छानबीन करके चोरों का पता लगाने में जुट गई है। वही महेन्द्रा फाइनेंस के डीएम विनय राय ने बताया कि चोरी गई राशि शनिवार को कलेक्शन से आयी थी। चोरों ने शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वहीं किशनगंज में चोरी की सबसे बड़ी वारदात की खबर सुनकर व्यवसायियों व नागरिकों के चेहरे सूख गए हैं। 12 लाख की चोरी से शहरवासियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस चोरी की इस घटना का शीघ्र ही खुलासा करे, जिससे लोगो का विश्वास पुलिस प्रशासन में बहाल हो सके।

chat bot
आपका साथी