मुंगेर में रेलवे गेटमैन का अपहरण

By Edited By: Publish:Fri, 29 Aug 2014 11:02 AM (IST) Updated:Fri, 29 Aug 2014 11:02 AM (IST)
मुंगेर में रेलवे गेटमैन का अपहरण

पटना: मुंगेर के खरिया पिपरा हॉल्ट पर गेटमैन रूपेश कुमार यादव का अपहरण कर लिया गया है। वह जानकी नगर का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी और आरपीएफ व सुल्तानगंज की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घटना के विरोध में दूसरे गेटमैन ने रेलवे का गेट बंद कर दिया है। ग्रामीणों और रूपेश के परिजनों ने रेलवे टृैक पर लाल झडा लगाकर तीनसुकिया दिल्ली न्यू एक्सप्रेस को पिपरा हॉल्ट पर ही रोक दिया है। मामले में परिजनों ने बताया कि रूपेश से काफी दिनों से रंगदारी मागी जा रही थी। रंगदारी नहीं देने पर उसका अपहरण कर लिया गया। बताया जा रह है कि रूपेश ने कल रात आठ बजे अपनी पत्नी से बात की थी। रात एक बजे श्यामलाल नाम के व्यक्ति ने रूपेश को फोन किया तो उसने खुद ही अपहरण की बात बताई। इसके बाद अपहर्ताओं ने उससे मोबाइल छीन लिया और मोबाइल बंद

कर दिया। उधर, सुल्तानगंज पुलिस के द्वारा समझाने के बाद तीनसुलिसया एक्सप्रेस खुल गई और रेल यातायात बहाल गई। अपहर्ताओं की तलाश में खरिया गाव में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने आशका जताई है कि अपहरण फिरौती के लिए किया गया है।

chat bot
आपका साथी