मुंगेर में महिला सहित चार हथियार तस्कर गिरफ्तार

By Edited By: Publish:Tue, 13 May 2014 08:14 PM (IST) Updated:Tue, 13 May 2014 08:14 PM (IST)
मुंगेर में महिला सहित चार हथियार तस्कर गिरफ्तार

जमालपुर : एसटीएफ व आदर्श थाना पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर महिला सहित चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से तीन पिस्टल, एक अर्धनिर्मित पिस्टल, दो अतिरिक्त पिस्टल मैगजीन, 7.65 एमएम के 199 कारतूस, तीन मोबाइल, मोटरसाइकिल और तीन बेस मशीनों सहित भारी मात्रा में मिनी गन फैक्ट्री संचालित करने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री बरामद हुई। एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध हथियारों की खेप गया जिले के नक्सल प्रभावित गांव मानपुर के बैजू शर्मा और धनंजय शर्मा तक पहुंचाई जाने वाली है। इसके बाद एसटीएफ और जमालपुर पुलिस को एलर्ट किया गया। आदर्श थानाध्यक्ष पंकज कुमार व एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर जन्मजय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्टेशन रोड के समीप से चार पिस्टल, 199 राउंड पिस्टल की गोलियों के साथ वासुदेवपुर निवासी विजय कुमार तांती व केशोपुर की महिला सीता देवी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों की निशानदेही पर आदमपुर व गौरीपुर में छापेमारी कर परमानंद पासवान तथा शंभू शर्मा को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान दो मिनी गन फैक्ट्रियों का उद्भेदन भी किया गया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि परमानंद व शंभू पेशेवर हथियार निर्माता हैं। पहले भी जेल की हवा खा चुके हैं। पुलिस चारों तस्करों के बैकग्राउंड का पता लगा रही है।

एसपी ने कहा कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुबारकचक निवासी मु. जुबैर हथियार तस्करी गिरोह का मास्टर माइंड बताया जा रहा है। जुबैर ने ही गया के बैजू और धनंजय तक हथियार पहुंचाने की डील की थी। उसकी गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी