बिल में गड़बड़ी पर विद्युत कार्यालय में हंगामा

By Edited By: Publish:Mon, 31 Mar 2014 12:37 AM (IST) Updated:Mon, 31 Mar 2014 12:37 AM (IST)
बिल में गड़बड़ी पर विद्युत कार्यालय में हंगामा

जागरण संवाददाता, भागलपुर : बिल में गड़बड़ी को लेकर दूसरे दिन रविवार को भी उपभोक्ताओं ने मोजाहिदपुर विद्युत कार्यालय में हंगामा मचाया। रविवार की सुबह 10 बजे से ही गलत बिल में सुधार के लिए मोजाहिदपुर विद्युत कार्यालय में 700 उपभोक्ता जुट गए थे। मगर बिल में सुधार कराने पहुंचे इन उपभोक्ताओं को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी। एसपीएमएल कंपनी के कर्मियों द्वारा काम में शिथिलता बरते जाने के कारण भीषण गर्मी में उन्हें चार-पांच घंटे लाइन में खड़े रहना पड़ा। मगर फिर भी 200 लोगों के बिलों में सुधार नहीं हो सका। इस दौरान गलत बिलों से परेशान उपभोक्ताओं ने विद्युत कार्यालय में जमकर हंगामा मचाया।

वहां मौजूद बाबूलाल दास ने कहा कि उनको 2,572 रुपये का गलत बिल भेज दिया गया था। सुधार करने पर 957 रुपये का बिल जमा किया। गीता देवी को 11,548 रुपये का गलत बिल भेज दिया गया। कुतुबगंज महादेव तालाब निवासी सुनील तांती ने 1,130 रुपये का गलत बिल भेजने की शिकायत की।

नयाबाजार के एनके मोदी, इशाकचक शिवपुरी कॉलोनी निवासी उपेंद्र नारायण राय, काजवलीचक के मुन्ना, सिकंदरपुर हरिजन टोला निवासी 86 वर्षीय बाबूलाल दास, कुतुबगंज महादेव तालाब की मनोरमा देवी, शीला देवी व सुनील तांती, नयाबाजार की पुतुल देवी, उर्दू बाजार के कृष्ण मुरारी पंडित, अंबै पोखर की गीता देवी, भीखनपुर गुमटी नंबर तीन की शादिया परवीन, नसीमा खातून व फरजाना खातून का कहना था कि एक तो कंपनी हर महीने बिल नहीं भेजती, अगर भेजती भी है तो बिल अनाप-शनाप होता है। डीपीएस (ब्याज) के साथ जमा बिल को भी जोड़कर भेजा गया। बिल में सुधार कराने को पिछले कई महीनों से कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं।

----------------

एसपीएमएल कंपनी के सीईओ विजय कुमार सोनावाले ने बताया कि प्रतिदिन 100-150 गलत बिलों में सुधार किया जा रहा है। गलत बिलों पर उपभोक्ताओं को डीपीएस नहीं लगेगा।

chat bot
आपका साथी