पिस्तौल एवं 2 गोली के साथ युवक गिरफ्तार

बेगूसराय। मोबाइल टाइगर के जवान जय प्रकाश एवम राधे कृष्ण अपराध कर भाग रहे एक अपराधी को पिस्तौल एवम दो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Jan 2019 12:53 AM (IST) Updated:Sat, 26 Jan 2019 12:53 AM (IST)
पिस्तौल एवं 2 गोली के साथ युवक गिरफ्तार
पिस्तौल एवं 2 गोली के साथ युवक गिरफ्तार

बेगूसराय। मोबाइल टाइगर के जवान जय प्रकाश एवम राधे कृष्ण अपराध कर भाग रहे एक अपराधी को पिस्तौल एवम दो गोली के साथ गिरफ्तार कर थाना भेज दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी शरत कुमार ने बताया कि स्टेशन रोड स्थित राजा ज्वेलर्स ने अपने कर्मचारी नगर पंचायत वार्ड 6 काजी टोला निवासी मो. जसीम के पुत्र मो. नेहाल को नुनुबाबू के घर के पीछे स्थित अपने घर से जेवर लाने को भेजा। जब मो. नेहाल झोला में जेवर लेकर आ रहा तभी घर से 10 मीटर की दूरी पर गली में तीन युवकों ने उसे घेरकर झोला छिनने का प्रयास किया। इस पर मो. निहाल ने झोला को कसकर पकड़ कर हल्ला मचाया तो मौके पर ग्रामीणों के जुटने पर एक युवक ने पिस्तौल निकाल कर फायर करना चाहा मगर गोली नहीं चली तब तीनों युवकों ने पिस्तौल लहराते हुए मुख्य सड़क पर आकर एक ई.रिक्शा पकड़कर एनएच 28 स्थित नगर पंचायत की गली में भागते हुए दो युवक कहीं अन्यत्र फरार हो गया जबकि एक युवक नवनिर्मित मकान में छिपने का प्रयास करने लगा। तभी घटना की सूचना मिलने पर पीछा करते हुए मोबाइल टाइगर के जवान जय प्रकाश एवम राधेकृष्ण ने युवक को धर-दबोचा। युवक के पास से एक देसी पिस्तौल एवम गोली बरामद की गई जबकि घटना स्थल पर गिरी हुई एक अन्य गोली भी पुलिस ने बरामद की है। गिरफ्तार युवक आधारपुर पंचायत के मनोज ¨सह का पुत्र अंकित कुमार उर्फ गुड्डू है। पुलिस ने गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर अन्य युवकों की जानकारी प्राप्त कर उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। इस घटना के घटित होते ही स्टेशन रोड में अफरा-तफरी मच गई। दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी। दुकानदारों ने सामूहिक रूप से थाना पहुंच कर इस घटना का केस दर्ज कराया और बाजार की सुरक्षा की मांग की। इस मौके पर थाना प्रभारी ने व्यवसायियों को सुरक्षा देने का भी आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी