वीरपुर में 58 व डंडारी में 60.68 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

बेगूसराय पंचायत चुनाव को ले निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित तीसरे चरण के दो प्रखंड वीरपुर व डं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 09:18 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 09:18 PM (IST)
वीरपुर में 58 व डंडारी में 60.68 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट
वीरपुर में 58 व डंडारी में 60.68 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

बेगूसराय : पंचायत चुनाव को ले निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित तीसरे चरण के दो प्रखंड वीरपुर व डंडारी में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया। मतदान को ले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। दोनों प्रखंड में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अरविद कुमार वर्मा एवं एसपी अवकाश कुमार ने भी मतदान का जायजा लिया। वीरपुर प्रखंड में 58 तथा डंडारी में 60.68 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। मतदान करने में दोनों प्रखंड में महिलाएं पुरुषों से आगे रही। वीरपुर प्रखंड में महिलाओं का मतदान प्रतिशत 65 व पुरुष का मतदान प्रतिशत 51 रहा। जबकि डंडारी प्रखंड में 67.62 प्रतिशत महिला एवं 53.75 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया।

वीरपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड में शुक्रवार को शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया। प्रखंड के 119 बूथों पर वोट डाला गया। इसके साथ ही कुल 236 पदों पर खड़े 994 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम एवं मतपेटियों में बंद हो गया। मतदान को ले सुबह से ही बूथों पर महिला मतदाताओं की लंबी कतार दिखी। इस दौरान कहीं से किसी प्रकार के अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। कुछ बूथ पर कंट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट में तकनीकी खामी आने के कारण देर से मतदान शुरू हुआ। बूथ संख्या 100 पर पंचायत समिति सदस्य का सीयू बदलना पड़ा। जबकि उसी बूथ पर वार्ड सदस्य के सीयू की बैट्री, बूथ नंबर 89 पर सीयू तथा बूथ संख्या 92 पर बैट्री बदली गई। बूथ नंबर तीन पर भी बैट्री बदली गई। पंचायत भवन वीरपुर पश्चिम स्थित एक बूथ पर ईवीएम की तकनीकी खराबी के कारण देर से मतदान प्रारंभ हुआ। जबकि उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय सरौंजा स्थित बूथ पर कुछ महिला मतदाता आपस में उलझ गईं। इससे कुछ देर तक माहौल अशांत बना रहा। डीएम अरविद कुमार वर्मा, एसपी अवकाश कुमार, डीडीसी सुशांत कुमार, सदर डीएसपी अमित कुमार सहित कई वरीय अधिकारी मतदान केंद्रों का जायजा लेते दिखे। डीएम ने पर्रा, वीरपुर, मुजफराडीह, नौला स्थित कई बूथों का निरीक्षण किया। सड़कों पर पुलिस की टीम बाइक से गश्ती करती देखी गई। इधर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 16 बूथों पर कोरोनारोधी टीकाकरण शिविर लगाया गया। जहां इच्छुक मतदाताओं को टीका दिया गया। बलिया प्रतिनिधि के अनुसार डंडारी प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को मतदान सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति पूर्ण संपन्न हो गया। सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हुआ जो शाम पांच बजे संपन्न हो गया। किसी किसी बूथों पर मतदाताओं की कतार लंबी रहने के कारण अधिक समय तक मतदान हुआ। कुछ जगहों पर ईवीएम की खराबी के कारण मतदान विलंब से शुरू हुआ, हालांकि सूचना मिलते ही सेक्टर पदाधिकारी कर्मी के साथ पहुंचकर तुरंत ईवीएम दुरुस्त किया और इसके बाद मतदान शुरू हुआ। ईवीएम खराब होने की शिकायत कटहरी, बांक, बिशनपुर सहित कुछ जगहों से मिली थी। इन स्थानों पर आधा घंटा विलंब से मतदान शुरू हुआ। मतदान को लेकर सभी अतिसंवेदनशील एवम संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था थी। प्रखंड क्षेत्र की सीमा को सील कर दिया गया था। ताकि कोई भी असामाजिक तत्व प्रवेश नहीं करे। सीमा पर पुलिस बल तैनात थी। प्रखंड कार्यालय पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया था, जहां बीईओ मंजू कुमारी कर्मी के साथ मौजूद थीं। वे सभी बूथों के पीठासीन पदाधिकारी से स्थिति का जाएजा प्रत्येक घंटे ले रही थीं। शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए निर्वाची पदाधिकारी मनोरंजन प्रसाद, एसडीओ रोहित कुमार, डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार एवम जिला से प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी भी भ्रमणशील थे। शांतिपूर्ण मतदान को लेकर डीएम अरविद कुमार वर्मा, एसपी अवकाश कुमार भी डंडारी पहुंचकर जायजा लिए। बूथों पर मतदाताओं से बातचीत कर जानकारी ली।

बताते चलें कि डंडारी के कुल 99 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ। इसमें एक जिला परिषद क्षेत्र संख्या 28, आठ मुखिया, आठ सरपंच, नौ पंसस एवम वार्ड एवं पंच पद पर मतदान हुआ। मतदान के साथ ही सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया।

chat bot
आपका साथी