दसवें चरण में बछवाड़ा व मंसूरचक प्रखंड में मतदान आज, तैयारी पूरी

बेगूसराय। दसवें चरण में जिले के बछवाड़ा एवं मंसूरचक प्रखंड में आज मतदान होगा। मतदान को ले प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान को ले नोडल सहायक नोडल सेक्टर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी आदि के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 06:52 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 06:52 PM (IST)
दसवें चरण में बछवाड़ा व मंसूरचक प्रखंड में मतदान आज, तैयारी पूरी
दसवें चरण में बछवाड़ा व मंसूरचक प्रखंड में मतदान आज, तैयारी पूरी

बेगूसराय। दसवें चरण में जिले के बछवाड़ा एवं मंसूरचक प्रखंड में आज मतदान होगा। मतदान को ले प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान को ले नोडल, सहायक नोडल, सेक्टर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। शांतिपूर्ण मतदान को ले सभी बूथों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों को तैनात किया गया है। शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए डीएम-एसपी ने मंगलवार को दोनों प्रखंड के मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मियों को ब्रीफ भी किया।

बछवाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में 10 वें चरण में होने वाले मतदान को ले सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। निष्पक्ष, भय मुक्त एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन तक पूरी तरह से मुस्तैद है। मंगलवार को डीएम अरविद कुमार वर्मा ने हाई स्कूल नारेपुर में पीसीसीपी एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिग भी की। ब्रीफिग के दौरान डीएम ने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने में अपनी भूमिका निभाने का निर्देश भी दिया। उन्होंने चुनाव में लगे दंडाधिकारी एवं अन्य कर्मियों को ईवीएम प्राप्त कर अपने निर्धारित कलस्टर में ससमय पहुंचाने, समय पर मतदान अधिकारियों को उपलब्ध कराने, मतदान के पश्चात वज्रगृह तक पहुंचाने की जिम्मेदारी से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर यदि फर्जी मतदाता मतदान करते पकड़े जाते हैं अथवा कोई दोबारा मतदान करने मतदान केंद्र पर पहुंचते हैं तो ऐसे लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

एसपी अवकाश कुमार ने कहा कि बछवाड़ा एवं मंसूरचक में बुधवार को होने वाले मतदान शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से करवाने को लेकर पुख्ता व्यवस्था की गई है। बछवाड़ा प्रखंड के गोधना, फतेहा, रुदौली, चमथा- एक, चमथा- दो, चमथा- तीन एवं बिशनपुर पंचायत में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इन पंचायतों में विशेष पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतदान संपन्न होने तक संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र में बाइक से पुलिस बल गश्ती करेंगे। किसी प्रकार की जरूरत महसूस होने पर संबंधित मतदान केंद्र पर पुलिस पदाधिकारी तुरंत उपस्थित होंगे। उन्होंने कहा कि संवेदनशील पंचायतों में मतदान के दिन दो बाइक सवार हथियार बंद पुलिस बल के जवान लगातार गश्त करते रहेंगे। चुनाव को लेकर पर्याप्त बल एवं पुलिस पदाधिकारी की व्यवस्था की गई है। मौके पर चुनाव प्रेक्षक शाहिद परवेज, तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार, मुख्यालय डीएसपी निशीत प्रिया, तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश, इंस्पेक्टर रामनिवास, बीडीओ कुमारी पूजा, प्रभारी सीओ वीणा भारती, थानाध्यक्ष अजीत कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. रामकृष्ण, संपर्क पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी