बिहार में अजीब लूट : अपराधियों ने लूटा था नौ किलो सोना, पुलिस ने बरामद किया 14 किलो

बिहार के बेगूसराय जिले में अपराधियों ने गोली मारकर स्वर्ण व्यवसायियों से नौ किलो का सोना लूट लिया था। पुलिस ने लूटा गया सोना बरामद कर लिया है। लेकिन अजीब है कि 14 किलो बरामद हुआ है।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Fri, 29 Nov 2019 04:11 PM (IST) Updated:Sat, 30 Nov 2019 02:08 PM (IST)
बिहार में अजीब लूट : अपराधियों ने लूटा था नौ किलो सोना, पुलिस ने बरामद किया 14 किलो
बिहार में अजीब लूट : अपराधियों ने लूटा था नौ किलो सोना, पुलिस ने बरामद किया 14 किलो

बेगूसराय, जेएनएन। पुलिस ने कोलकाता से सोना खरीदकर बिहार के बरौनी जिले लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी के पास से लूटा गया सोना बरामद कर लिया है, साथ ही पुलिस ने लुटेरों को भी गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन इसमें अजीब-सी बात सामने आयी है कि लुटेरों ने व्यवसायी से नौ किलो सोना लूटा था, पुलिस ने 14 किलो सोना बरामद किया है।

बता दें कि विगत12 नवंबर को जिले के गढ़हारा ओपी के ठाकुरी चक में कोलकाता से स्वर्ण आभूषण खरीदकर ट्रेन से बरौनी स्टेशन उतरकर बेगूसराय अपने घर जा रहे व्यवसायी को गोली मारकर अपराधियों ने नौ किलो सोना लूट लिया था। इस दौरान लुटेरों ने ड्राइवर की हत्या कर दी थी। मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी कि लुटेरों ने ड्राइवर की हत्या कर व्यवसायी को गोली मारकर नौ किलो सोना लूट लिया था।

इसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम ने 16 दिनों तक लगातार प्रयास के बाद गुरुवार की रात छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही उनके पास से हथियार भी बरामद किया है। पुलिस ने लुटेरों के पास से लूटा गया सोना भी बरामद कर लिया है।

इस मामले को लेकर जितने का व्यवसायी के पास पक्का रसीद था। उतना का एफआईआर किया गया।

इस संबंध में डीआइजी ने संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि पुलिस ने अथक प्रयास कर अपराधियों को धर दबोचा है और सोना बरमदगी के साथ ही हथियार भी बरामद किया है। ये पूछे जाने पर कि प्राथमिकी में नो किलो सोना लूटे जाने की बात कही गई है और 14 किलो सोना बरामद किया गया है तो डीआइजी ने कहा कि इसकी जांच की जाएगी। दोनों का मिलान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ये पता लगाया जएगा कि बरामद सोना 14 किलो कैसे हो गया? एफआइआर में कम क्यों बताया गया है? हो सकता है कि व्यवसायी बिना रसीद के ही बहुत सा सोना लाते हों, जिसका जिक्र ना करते हों। 

chat bot
आपका साथी