डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों ने दी पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि

बेगूसराय। आत्मघाती हमला में शहीद हुए 40 से अधिक सैनिकों को नमन करने के लिए मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 05:14 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 06:11 PM (IST)
डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों ने दी पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि
डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों ने दी पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि

बेगूसराय। आत्मघाती हमला में शहीद हुए 40 से अधिक सैनिकों को नमन करने के लिए मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने की। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि आतंकवादियों की यह कायराना एवं घृणित कृत्य है जिसकी जितनी भी ¨नदा की जाय वह कम है। इस घृणित साजिश में पाकिस्तान शामिल है जिसे इस कृत्य की सजा देने की आवश्यकता है। इस आतंकी हमले से पूरे भारत के लोग आक्रोशित हैं। सभा में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने की मांग विश्व के सभी देशों से की है। इस मौके पर उपस्थित डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति और परिजन को इस विपत्ति की घड़ी में दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर डॉ. आनंद कुमार शर्मा के अलावा डॉ. गोपाल मिश्रा, डॉ. रामप्रवेश प्रसाद ¨सह, डॉ मृदुला कुमारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. हरे राम कुमार ¨सह, डॉ. एसएस राय, डॉ. अखिलेश कुमार, डॉ. रामकृष्ण कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. आशा कुमारी, सदर अस्पताल प्रबंधक पंकज कुमार, कामरान इकबाल सहित कई अन्य सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

chat bot
आपका साथी