बंगाल से शराब ला रही तीन महिला तस्कर गिरफ्तार

बेगूसराय लोकसभा चुनाव को ले डीएम बेगूसराय के द्वारा गठित उड़नदस्ता टीम ने शनिवार को तेघड़ा प्रखंड कार्यालय चौक के निकट एनएच 28 पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब के अवैध धंधे में शामिल तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Apr 2019 12:30 AM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 06:23 AM (IST)
बंगाल से शराब ला रही  तीन महिला तस्कर गिरफ्तार
बंगाल से शराब ला रही तीन महिला तस्कर गिरफ्तार

बेगूसराय : लोकसभा चुनाव को ले डीएम बेगूसराय के द्वारा गठित उड़नदस्ता टीम ने शनिवार को तेघड़ा प्रखंड कार्यालय चौक के निकट एनएच 28 पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब के अवैध धंधे में शामिल तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार महिलाओं के पास से पश्चिम बंगाल निर्मित 14 बोतल अंग्रेजी शराब और थैला में रखे झारखंड निर्मित 210 पाउच देसी शराब बरामद किया है। प्रतिबंधित देसी व विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार महिलाओं से तेघड़ा थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है। इस दौरान शराब बरामदगी मामले में उड़न दस्ता टीम के अधिकारी सह नगर पंचायत तेघड़ा के कार्यपालक पदाधिकारी रमन कुमार की शिकायत पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। इस संबंध तेघड़ा के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर शरत कुमार ने बताया कि उड़नदस्ता की टीम ने एनएच 28 चौक से प्रतिबंधित शराब के साथ समस्तीपुर जिला निवासी पनमा देवी, रेणू देवी तथा पवित्री देवी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान गिरफ्तार महिलाओं के पास से रॉयल स्टेग 750 एमएल की सात बोतल, इम्पीरियल ब्लू 750 एमएल की एक बोतल, मैक डॉवेल 375 एमएल की छह बोतल अंग्रेजी शराब तथा दो सौ एमएल की 210 पाउच देसी शराब बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी महिला सोहजन बेचने बंगाल गयी थी। सोहजन बेचने के बाद वापसी में तीनों महिलायें पश्चिम बंगाल के चित्तरंजन से प्रतिबंधित शराब खरीद कर ट्रेन से अपने घर ला रही थी। तीनों महिलाएं तेघड़ा स्टेशन पर काठगोदाम एक्सप्रेस से उतरने के बाद एनएच 28 पर बस पकड़ने के लिए खड़ी थी। इसी दौरान उड़नदस्ता की टीम ने थैला में रखी गई प्रतिबंधित शराब के साथ तीनों महिलाओं को रंगेहाथ पकड़ लिया। स्थानीय पुलिस शराब बरामदगी मामले की जांच- पड़ताल कर रही है। तेघड़ा में देसी व विदेशी शराब के साथ तीन महिलाओं के गिरफ्तारी की खबर से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा है।

chat bot
आपका साथी