शिक्षक प्रान्नेति को लेकर आरडीडीई से मिला शिष्टमंडल

बेगूसराय। जिला के नियोजित शिक्षकों की प्रोन्नति के मामले को लेकर गुरुवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 03:09 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 03:09 PM (IST)
शिक्षक प्रान्नेति को लेकर आरडीडीई से मिला शिष्टमंडल
शिक्षक प्रान्नेति को लेकर आरडीडीई से मिला शिष्टमंडल

बेगूसराय। जिला के नियोजित शिक्षकों की प्रोन्नति के मामले को लेकर गुरुवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के एक शिष्टमंडल ने मुंगेर आरडीडीई प्रतिभा ¨सह से भेंट की।

शिष्टमंडल में शामिल बेगूसराय के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि जिला के नियोजित शिक्षकों की प्रोन्नति का मामला अधर में लटका हुआ है। वहीं, जिन शिक्षकों को प्रोन्नति दी गई है उसमें काफी अनियमितताएं हैं। उसको दूर करने की मांग की गई है। इसके अतिरिक्त शिक्षकों के बकाया एरियर भुगतान सहित अन्य समस्याओं को भी रखा गया है। जिसपर पर आरडीडीई ने मामले को गंभीरता से देखने और उसका निदान करने का आश्वासन दिया है। जिला सचिव वसीउल हक रहानी ने बताया कि बेगूसराय के अलावा जमुई जिला के शिक्षकों के सातवें वेतन निर्धारण एवं एरियर भुगतान एवं लखीसराय जिले के शिक्षकों की भी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया है। शिष्टमंडल का नेतृत्व संघ के प्रदेश सचिव विपिन बिहारी भारती कर रहे थे। जबकि मो. हशमत अली, मो. यासीन, मनोज कुमार, विनोद कुमार एवं लखीसराय से श्रवण कुमार शामिल थे।

chat bot
आपका साथी