निश्शुल्क प्रशिक्षण में थ्योरी एवं प्रैक्टिकल की मिलेगी जानकारी

बेगूसराय। एसेंबली गॉड ऑफ चर्च पब्लिक स्कूल, कुरहा के प्रांगण में शनिवार को एनसीटी दिल्ली व भारत सरका

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 04:45 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 04:45 PM (IST)
निश्शुल्क प्रशिक्षण में थ्योरी एवं प्रैक्टिकल की मिलेगी जानकारी
निश्शुल्क प्रशिक्षण में थ्योरी एवं प्रैक्टिकल की मिलेगी जानकारी

बेगूसराय। एसेंबली गॉड ऑफ चर्च पब्लिक स्कूल, कुरहा के प्रांगण में शनिवार को एनसीटी दिल्ली व भारत सरकार से मान्यता प्राप्त राइ¨जग कंप्यूटर सॉफ्टवेयर ट्रे¨नग सेंटर का शुभारंभ किया गया जिसका उद्घाटन साहेबपुर कमाल पंचायत की मुखिया रीना देवी ने की। मुखिया ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में काफी सरलता से कम्प्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रयास सराहनीय है। निश्शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण से गरीब बच्चों के साथ ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों को अधिक लाभ मिलेगा। विद्यालय के निदेशक कृष्ण मोहन प्रसाद ने कहा कि आठवीं, मैट्रिक, स्नातक और स्नाकोत्तर पास सभी छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर है। मौके पर राइ¨जग कम्प्यूटर साक्षरता मिशन के संचालक विजय कुमार ने बताया कि 90 दिनों के निश्शुल्क प्रशिक्षण में थ्योरी एवं प्रैक्टिकल की अलग-अलग व्यवस्था होगी। संस्था की ओर से द बेस्ट स्टूडेंट को पुरस्कृत करने के साथ-साथ प्रशिक्षण के बाद परीक्षा होगी और प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। संस्था द्वारा निर्गत प्रमाणपत्र को देश भर में सरकारी, गैर सरकारी एवं अ‌र्द्ध सरकारी संस्थाओं में वरीयता दी जाएगी। मौके पर संचालक रविन्द्र प्रसाद गुप्ता, प्राचार्य ब्रह्मानंद प्रसाद, निदेशक नवीन कुमार, सरपंच पूजा देवी, सुनील कुमार, रिटायर शिक्षक अनंत कुमार, उमाकांत यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी