छात्रों से अवैध राशि का किया विरोध

बेगूसराय। इंटर की परीक्षा में फार्म भरने के नाम पर वित्तरहित कॉलेज के छात्रों से अवैध रा

By Edited By: Publish:Mon, 04 Jan 2016 03:04 AM (IST) Updated:Mon, 04 Jan 2016 03:04 AM (IST)
छात्रों से अवैध राशि का किया विरोध

बेगूसराय। इंटर की परीक्षा में फार्म भरने के नाम पर वित्तरहित कॉलेज के छात्रों से अवैध राशि ली जा रही है। इससे छात्रों का आर्थिक शोषण का शिकार होना पड़ रहा है। उक्त बातें भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय प्रतिनिधि निशांत कुमार ने रविवार को कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि जिले में कुल 18 इंटर वित्तरहित संस्थान है। जो मनमाने तरीके से छात्रों से राशि ले रही है। बीएसइबी बोर्ड द्वारा परीक्षा फीस 850 रुपये से लेकर 900 रुपये तय है। लेकिन इन कॉलेजों में छात्रों से विभिन्न मद के नाम पर ज्यादा राशि ली जा रही है। एनएसयू के राष्ट्रीय प्रतिनिधि ने कहा कि कॉलेज के छात्र-छात्राओं से अलग-अलग राशि ली जा रही है। बकाया के नाम पर 2 से 3 हजार रुपये लिये जा रहे हैं जिसकी जानकारी रसीद पर नहीं दी जाती है। जो अवैध वसूली को उजागर करता है। उन्होंने जिला पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी से पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की। जिला अध्यक्ष ¨टकू कुमार ने कहा कि जिले के पदाधिकारी नामांकन से लेकर परीक्षा फार्म भरने की राशि की जांच करे तो गरीब छात्रों का कल्याण होगा। मौके पर रवि कुमार, ¨प्रस कुमार, राहुल कुमार, दीपक कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी