बिहार टैंकर्स एसोसिएशन की हड़ताल स्थगित

बिहार टैंकर्स एसोसिएशन की प्रस्तावित हड़ताल 12 सितंबर को एसोसिएशन ने वापस ले ली है। बिहार टैंकर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं ¨हदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड बरौनी के पदाधिकारी के बीच वार्तालाप के बाद हड़ताल स्थगित कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 09:39 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 09:39 PM (IST)
बिहार टैंकर्स एसोसिएशन की हड़ताल स्थगित
बिहार टैंकर्स एसोसिएशन की हड़ताल स्थगित

बेगूसराय। बिहार टैंकर्स एसोसिएशन की प्रस्तावित हड़ताल 12 सितंबर को एसोसिएशन ने वापस ले ली है। बिहार टैंकर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं ¨हदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड बरौनी के पदाधिकारी के बीच वार्तालाप के बाद हड़ताल स्थगित कर दिया गया। वार्ता के दौरान बिहार टैंकर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लो¨डग में कंसोर्टियम नियम को हटाया जाए क्योंकि ये ट्रांसपोर्टर्स के लिए कैंसर है, इस नियम के तहत ट्रांसपोर्टर्स की गाड़ियां करीब-करीब एक हजार किमी. चलती है। दूसरी तरफ डीलर सीयूएम ट्रांसपोर्टर्स की गाड़ियां दस हजार किमी. चलती है। जिससे ट्रांसपोर्टर्स घाटा उठा रहा है। जबकि टेंडर्स संख्या 17/22 में ट्रांसपोर्टर्स को आश्वासन दिया गया था कि आपलोगों की गाड़ियां चार हजार किमी. चलेगी। साथ ही बरौनी लोकेशन से जुड़े पंप दरभंगा, मधुबनी एवं अररिया जिले के पंप की सप्लाई कंपनी बिहटा पटना डिपो से कर रही है। जिससे यहां का लो¨डग प्रभावित हो रहा है। गाड़ियां हफ्तों खड़ी रहती है। वहीं हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एसआरएम वरुण कुमार ने कहा, आपकी मांग जायज है। बिहार टैंकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन ¨सह व महासचिव मो. सालिम खान ने कंपनी को 15 दिनों का समय दिया है कि इसके भीतर उनकी मांगों को लागू करवाएं नहीं तो पुन: बाध्य होकर एचपीसीएल डिपो में लो¨डग कार्य को ठप कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी