स्वच्छ, कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराना जिला प्रशासन की जिम्मेवारी : डीएम

बेगूसराय। केंद्रीय चयन पर्षद बिहार पटना द्वारा बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में सिपाही पद की रिक्तियों के विरुद्ध बहाली के लिए 24 जनवरी को आयोजित परीक्षा को स्वच्छ कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने का निर्देश डीएम अरविद कुमार वर्मा ने दिया है। परीक्षा के सफल संचालन को ले समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में आयोजित केंद्राधीक्षक एवं दंडाधिकारियों के साथ अन्य पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छ कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराना जिला प्रशासन की जिम्मेवारी है। जानकारी दी कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के सफल संचालन के लिए पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की गहन जांच वीडियोग्राफी आदि कराने का निर्देश भी दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 06:42 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 06:42 PM (IST)
स्वच्छ, कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराना जिला प्रशासन की जिम्मेवारी : डीएम
स्वच्छ, कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराना जिला प्रशासन की जिम्मेवारी : डीएम

बेगूसराय। केंद्रीय चयन पर्षद बिहार पटना द्वारा बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में सिपाही पद की रिक्तियों के विरुद्ध बहाली के लिए 24 जनवरी को आयोजित परीक्षा को स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने का निर्देश डीएम अरविद कुमार वर्मा ने दिया है। परीक्षा के सफल संचालन को ले समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में आयोजित केंद्राधीक्षक एवं दंडाधिकारियों के साथ अन्य पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराना जिला प्रशासन की जिम्मेवारी है। जानकारी दी कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के सफल संचालन के लिए पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की गहन जांच, वीडियोग्राफी आदि कराने का निर्देश भी दिया।

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा : सिपाही भर्ती इस परीक्षा के लिए एमआरजेडी कॉलेज, विष्णुपुर, विकास विद्यालय डुमरी, सेंट पॉल स्कूल मेन रोड, डीएवी पब्लिक स्कूल इटवा, बीपी इंटर स्कूल, आरबीएसएस इंटर स्कूल हरपुर, ओमर बालिका प्लस टू विद्यालय विष्णुपुर, सनफ्लावर स्कूल नागदह, एसबीएसएस कॉलेज, जेके प्लस टू स्कूल, सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल, भारद्वाज गुरुकुल पनहांस एवं एसके महिला कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त : परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं सफल संचालन के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। दंडाधिकारी के रूप में एसडीसी निशांत कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रतन, एसडीसी संजीत कुमार, शशि कुमार, प्रभाकर कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी पवनेश्वर महतो, सीओ उपेंद्र कुमार, सहायक योजना पदाधिकारी उमानाथ झा, बीडीओ अभिजीत चौधरी, डीपीओ आइसीडीएस रचना सिन्हा, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राजकुमार शर्मा, एएसडीएम राजेश कुमार, सीओ उत्पल हिमवान एवं एसडीसी सुनंदा कुमारी शामिल हैं। वहीं पुलिस पदाधिकारी के रूप में अशोक पासवान, कृष्णाकांत राय, अनिल पासावान, श्याम किशोर यादव, परमेश्वर यादव, धर्मराज पाल, रजनी कुमारी, दिलीप कुमार प्रभात, प्रेम प्रसाद पाल, दिवाकर सिंह, विनोद कुमार प्रसाद, अरुण कुमार सिंह, मुंजी सिंह एवं विनीत झा शामिल हैं।

डीएम ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को ससमय प्रतिनियुक्त स्थल पर उपस्थित होने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा को ले उड़नदस्ता दल का गठन भी किया गया है। साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी की गई है।

chat bot
आपका साथी